विद्युत मीटर रीडर सुपरवाइजर को युवक ने फोन पर गाली गलौज कर दी धमकी
1 min readविद्युत मीटर रीडर सुपरवाइजर को युवक ने फोन पर गाली गलौज कर दी धमकी।
सुपरवाइजर ने मोहनगंज पुलिस से की शिकायत।
रिपोर्ट-एड०पवन कुमार मौर्य
अमेठी।जिले तिलोई तहसील के मोहनगंज कोतवाली क्षेत्र के मोहनगंज विद्युत उपकेन्द्र से है।जहां रविवार को विद्युत उपकेन्द्र के मीटर रीडर सुपरवाइजर जितेन्द्र यादव ने मोहनगंज पुलिस को शिकायत पत्र देकर बताया कि तिलोई कस्बे के शिवम यज्ञसैनी के घर 7 अगस्त को मीटर रीडर संदीप बिल निकालने गया था।जिसे शिवम ने गाली गलौज कर बिल निकालने से मना कर वहां से भगा दिया।वही जब पीड़ित ने सुपरवाइजर होने के नाते बिल निकालने से मना करने का कारण जानने के लिए शिवम को फोन किया तो शिवम गाली गलौज कर तिलोई आने पर हाथ पैर तोड़ने की धमकी दी।जिससे पीड़ित काफी डरा सहमा हुआ है।और पीड़ित ने मोहनगंज पुलिस से आरोपी के खिलाफ विधिक कार्यवाही की मांग की है।वही इस सम्बंध में मोहनगंज कोतवाली प्रभारी निरीक्षक भरत उपाध्याय से दूरभाष पर सम्पर्क करने का प्रयास किया गया तो बात नही हो सकी।