अमेठी: मोहनगंज इन्हौना क्षेत्र में चोरी की ताबड़तोड घटनाओ से लोगो में दहसत
1 min readNCT अमेंठी(ब्यूरो)
चोरो ने थाना क्षेत्र में कई चोरियो को अंजाम देकर पुलिस गस्त की खोली पोल-वही चौकी इन्हौना की बाजार में मोबाईल चोरी की कई वारदातो से लोगो में दहसत।
जनार्दन इण्टर कालेज के कैम्पस में लगे सोलर पैनल की बैटरी के साथ चौकीदार का मोबाईल,शंकरगंज स्थित बैंक आफ बडौदा कैम्पस सें मोटरसाईकिल चोरी,शिवराम शाहू ,रवि वर्मा व राजू के घरो से मोबाईल और पायल,दूसरे के यहाँ से नगदी तथा तीसरे के घर से मंगल सूत्र व पायल पर चोरो ने हाथ साफ किया।वही इन्हौना की बाजार में काफी समय से मोवाईल चोरो का आतंक है लेकिन स्थानिय पुलिस इन मामलो पर ध्यान देना उचित नही समझती।बीते सप्ताह चिलौली निवासी प्रवीण शुक्ला जो पत्रकारिता मे सेवा दे रहे का बाजार में सब्जी लेते समय मोवाईल चोरो ने मार दिया जिसकी चौकी इन्हौना पर सूचना दी गयी तो रिर्पोट लिखना तो दूर अपमानित अलग से होना पडा़।सरकार के या कप्तान साहब के लाख दावे क्यो न किए जाय कि पुलिस पत्रकारो के साथ अच्छा व्यवहार और सामंजस्ता बनाकर चले परन्तु ऐसा होता कही दिखाई तो नही पड़ता।फिलहाल इन चोरियो पर पुलिस का अपना अलग ही नजरिया और वयान है।