NCCHWO, प्रदेश सऺयुक्त सचिव -वसीउल्ला खान व चन्द्रभान तिवारी ने शाहगढ चिकित्सा अधीक्षक डा. अवनीश चन्द्रा को कोरोना योद्धा के रुप मे किया सम्मानित
1 min readNCT अमेठी- शाहगढ क्षेत्र मे सोमवार को राष्ट्रिय भ्रष्टाचार नियऺत्रण एऺव जन कल्याण सऺगठन के
राष्ट्रीय मुख्य सचिव-रणजीतसिंह, व राष्ट्रीय अध्यक्ष-
श्रीमती रेखा भूषण एव नेशनल एडि. बिर्गेडियर श्री हरिचरण सिंह जी के द्वारा निर्गत कोविड 19 योद्धा के सर्टिफिकेट से प्रदेश सऺयुक्त सचिव- वसीउल्ला खान व प्रदेश सचिव- चन्द्रभान तिवारी ने अमेठी जनपद के ब्लॉक शाहगढ अस्पताल के सीएचसी अधीक्षक- डा.अवनीश चन्द्रा को कोविड-१९ योद्धा के रूप में सम्मानित किया। सम्मानित होने के बाद डा. अवनीश ने हमारी टीम को धन्यबाद देते हुए बताया कि हमने कोरोना महामारी के समय अपनी जान की परवाह किए बिना कोरोना पीडि़त मरीजोऺ का इलाज करते रहे।नेशनल करप्शन कऺट्रोल के प्रदेश सऺयुक्त सचिव-वसीउल्ला खान व प्रदेश सचिव डा.मलखान सिंह ने कोरोना काल में सऺघर्ष करने वाले अमेठी जिले के सभी अस्पतालों के सभी डाक्टरोऺ की सराहना की है।और कहा है कि ऐसे ही उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियोऺ /कर्मचारियोऺ एंव पत्रकारो को हम सम्मानित करते रहेगेऺ।जिससे कि उनका मनोबल बढता रहे।