February 6, 2025

National crime today

No.1 News Portal of India

सुल्तानपुर: ब्लाइंड मर्डर केस के खुलासे के करीब पहुँची धम्मौर पुलिस

Spread the love

ब्लाइंड मर्डर केस के खुलासे के करीब पहुँची धम्मौर पुलिस,कुछ घण्टो में हत्यारों के बेनकाब होने की उम्मीद,

-बेदर्दी से वार कर हुए अब्दुल नबी हत्याकांड का खुलासा जल्द,घटना के सच को दबाने के लिए रची गई थी गहरी साजिश,

-मृतक के अपनों के ही जरिये वारदात को अंजाम देने की बात आ रही सामने,हत्या के सच को दबाने के लिए खेलें गये कई खेल,सबूतों को भी मिटाने का पूरा प्रयास किया गया।

NCT सुलतानपुर- अब्दुल नवी हत्याकांड में शामिल अपराधियों का नाम जल्द आ सकता है सामने, थानाध्यक्ष धम्मौर सीताराम यादव एवं जांच में शामिल टीम की सक्रियता से तीन में लगा हत्यारों का सुराग, सूत्रों की माने तो अब्दुल नबी के करीबियों का ही हत्या में सामने आ रहा नाम, सामने आ रहा प्रॉपर्टी विवाद एवं घटना के पूर्व हुई कहा-सुनी मानी जा रही हत्या की वजह, घटना को अन्य रूप देने की नीयत से साजिशन बनाया जा रहा था दूसरा मामला, फिलहाल जांच में बाहर के लोगो से जुड़ा कोई सुराग न मिलने पर पुलिस ने करीबियों पर डाली नजर तो खुल गया हत्या का राज, बीते सात अगस्त की रात में धारदार हथियार से बेदर्दी पूर्वक वार कर की गई थी अब्दुल नबी की हत्या, घर वालों की भूमिका पूरे मामले में संदिग्ध, सूत्रों की माने तो अब्दुल नबी को गवांने के बाद घटना को अंजाम देने वाले अपनो को बचाने की मंशा से अपने ही पुलिस व मीडिया समेत अन्य को करते रहे गुमराह, लेकिन पुलिस की जांच में हत्यारो की साजिश हुई बेनकाब, अब्दुल नवी की माँ ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ दर्ज कराया था हत्या का मुकदमा, तभी से घटना से जुड़े हर पहलुओं पर पुलिस कर रही थी जांच, मृतक की पत्नी के बयान से घटना के खुलासे में पुलिस को मिली काफी मदद, घर की चारदीवारी के बीच चल रहे कलह की बात उजागर होने से पुलिस को मिले अहम सुराग, मृतक के कैशियर पिता अलीम खान के बेटे आखिर खान को घटना में बताया जा रहा था घायल, सूत्रों की माने तो आखिर खान के खिलाफ पहले से भी हत्या का चल रहा है केस, बहुत ही शातिर व अपराधी किस्म का माना जाता है आखिर खान, कई तरीके के नशे का भी आदती बताया जाता है आखिर खान,आखिर खान की भूमिका पूर्ण रूप से संदिग्ध, घटना को छिपाने व अपराध में शामिल करीबियों को जल्द बेनकाब होने की जताई जा रही पूर्ण संभावना,कुछ घण्टो में जल्द ही सच आ जाएगा सामने।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *