December 10, 2024

National crime today

No.1 News Portal of India

अमेठी: बैंक शाखा प्रबंधक के बेटे का अज्ञात बदमाशों ने किया अपहरण,फिरौती में मांगी 20 लाख रकम

1 min read
Spread the love

रिपोर्ट-एड० पवन कुमार मौर्य

NCT अमेठी।जिले के तिलोई तहसील के मोहनगंज कोतवाली क्षेत्र के फत्तेपुर गन्दा नाला से है।जहां गुरुवार को यूपीएसआईडीसी कालोनी निवासी ग्रामीण बैंक के शाखा प्रबंधक शिव कुमार लाल निगम के बेटे गौरव लाल निगम अपने घर से फत्तेपुर स्थित कपड़े की दुकान पर जाने के लिए निकला था।

जिसे फत्तेपुर गंदा नाला के पास अज्ञात चार पहिया सवार बदमाशों में अपहरण कर लिया।वही अपहरण कर्ताओं ने पिता को फोन कर 20 लाख रुपये की फिरौती मांगी है।वही फिरौती की इतनी बड़ी रकम सुनकर पिता काफी देर तक अचेत रहा।वही अपहरण की इतनी बड़ी घटना क्षेत्र में हवा की तरह फैल गई और इलाके में हड़कंप मच गया।फोन के जरिये पुलिस को सूचना हुई।सूचना मिलते ही मोहनगंज पुलिस सहित सर्विलांस सेल व एसओजी टीम हरकत में आ गई और अपहरण कर्ताओं तक पहुचने की जुगत लगी है।वही मामले की सूचना पर अमेठी पुलिस अधीक्षक दिनेश सिंह अपर पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार पाण्डेय मोहनगंज कोतवाली पहुँच कर मामले की जांच में जुटे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

प्रमुख खबरे