October 3, 2024

National crime today

No.1 News Portal of India

समाजवादी पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष का जिले की युवजन सभा टीम ने किया जोरदार स्वागत

1 min read
Spread the love

रिपोर्ट- एड० पवन कुमार मौर्य

NCT अमेठी- समाजवादी पार्टी मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड के राष्ट्रीय अध्यक्ष सिद्धार्थ सिंह के प्रथम आगमन पर जिले के युवजन सभा जिलाध्यक्ष शमशाद खान जायसी के निर्देश पर संगठन के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने औधोगिक क्षेत्र जगदीशपुर में फूल माला पहनाकर किया जोरदार स्वागत। वहीं यूथ ब्रिगेड के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने उपस्थित पदाधिकारियों को सम्बोधित करते हुए आगामी विधानसभा चुनाव में पार्टी को मज़बूत करने तथा सपा सरकार बनने के लिए जी-तोड़ मेहनत करने का अनुरोध किया। साथ ही नेतृत्व कर रहे युवजन सभा के जिला मीडिया प्रभारी मोहम्मद रहबर सिद्दीकी ने कहा कि आज यूथ ब्रिगेड के राष्ट्रीय अध्यक्ष के लखनऊ से सुलतानपुर जाते हुए युवजन सभा पदाधिकारियों ने विधानसभा जगदीशपुर में स्वागत किया व राष्ट्रीय अध्यक्ष जी ने कार्यकर्ताओं को आवश्यक दिशानिर्देश दिए इस मौके पर युवजन सभा के जिला उपाध्यक्ष फरहान खान ने सिद्धार्थ सिंह का स्वागत करते हुए उपस्थित पदाधिकारियों की राष्ट्रीय अध्यक्ष से मुलाकात एवं परिचय करवाया। साथ ही यूथ के जिलाध्यक्ष प्रदीप यादव ने पदाधिकारियों के साथ अमेठी सीमा पर जोरदार स्वागत किया। इस मौके पर सैय्यद यासीन, आमिर खान, सोनू यादव, गुफरान अहमद, आरिफ, इरसाद, रिजवान अमिल, विकास यादव, विजय दुवेदी, सलमान, जबेद, अरकम, बब्लू आदि युवजन सभा के पदाधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *