अमेठी: न्यायालय के आदेश पर यूपीसीडा के तत्कालीन क्षेत्रीय प्रबंधक सहित आठ के खिलाफ मुकदमा दर्ज
1 min readरिपोर्ट- एड० पवन कुमार मौर्य
NCT अमेठी। औद्योगिक क्षेत्र जगदीशपुर यूपीसीडा भूमि में धोखाधड़ी के मामले में मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट कक्ष संख्या 16 सुलतानपुर के आदेश पर पुलिस ने यूपीसीडा के तत्कालीन क्षेत्रीय प्रबंधक सहित आठ के खिलाफ भूखंड आवंटन में धोखाधड़ी, षड़यंत्र,गाली गलौच व धमकी, रंगदारी सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।जानकारी के अनुसार सत्यनारायण यादव वर्तमान पता ए-24 सेक्टर 4 रोड नंबर 1औद्योगिक क्षेत्र जगदीशपुर ने बताया कि न्याय न मिलता देख न्यायालय की शरण ली।जहां कमरौली पुलिस ने न्यायालय के आदेश पर रामचंदर गुप्ता व उनकी पत्नी पूर्णिमा गुप्ता निवासी ए-24 सेक्टर 4, वीपी दुबे क्षेत्रीय प्रबंधक,लियाकत अली इंचार्ज औद्योगिक क्षेत्र,आर.एस. पाठक क्षेत्रीय प्रबंधक,यूके श्रीवास्तव तत्कालीन क्षेत्रीय प्रबंधक,छोटू निवासी यूपीसीडा औद्योगिक क्षेत्र जगदीशपुर, विश्वनाथ सिंह कर्मचारी यूपीसीडा औद्योगिक क्षेत्र जगदीशपुर के खिलाफ पुलिस ने संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। थानाध्यक्ष शिवाकांत पांडेय ने बताया कि यूपीसीडा के तत्कालीन क्षेत्रीय प्रबंधक सहित आठ के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।