अमेठी: थाना जामो पुलिस द्वारा मोर की हत्या करने वाले 03 अभियुक्त गिरफ्तार
1 min readSpread the love
राष्ट्रीय पक्षी मोर की हत्या करने पर थाना जामों पर मु0अ0सं0 206/21 धारा 9,51 वन्य जीव संरक्षण अधि0 पंजीकृत किया गया था जिसमे दिनांक 13.08.2021 को उ0नि0 जगदीश कुमार थाना जामो मय हमराह द्वारा मु0अ0सं0 206/21 धारा 9,51 वन्य जीव संरक्षण अधि0 में वांछित अभियुक्त
1.पंकज कुमार बहेलिया पुत्र जय प्रकाश नि0 संजलपुर थाना सम्मनपुर जनपद अम्बेडकर नगर वर्तमान पता ग्राम सवरिया मजरे मझवारा थाना गौरीगंज जनपद अमेठी 2.अमरनाथ बहेलिया पुत्र छेदी लाल नि0 ग्राम सवरिया मजरे मझवारा थाना गौरीगंज जनपद अमेठी 3.कामता बहेलिया पुत्र मोहनलाल नि0 ग्राम बरौलिया थाना जामों जनपद अमेठी को समय करीब 06:30 बजे दिन में गिरफ्तार किया गया । थाना जामो द्वारा विधिक कार्यवाही की जी रही है ।