अमेठी: 40 लीटर कच्ची शराब पकड़ी गयी
40 लीटर अवैध कच्ची शराब व शराब बनाने के उपकरण के साथ 01 अभियुक्त, मौके से 01 कुन्तल लहन नष्ट किया गया ।
जनपद अमेठी में अपराध एवं अपराधियों के धर पकड़ हेतु तथा अवैध कच्ची शराब के निष्कर्षण व बिक्री के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत जनपद अमेठी पुलिस द्वारा निम्न कार्यवाही की गयी-
थाना कमरौली पुलिस द्वारा 40 लीटर कच्ची शराब के साथ 01 अभियुक्त गिरफ्तार-
[banner id=”720″ caption_position=”bottom” theme=”standard-blue” height=”auto” width=”auto” show_caption=”1″ show_cta_button=”1″ use_image_tag=”1″]
आज दिनांक 14.08.2021 को उ0नि0 रामवचन राम थाना कमरौली द्वारा देखभाल क्षेत्र चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर कच्ची शराब बनाते हुए अभियुक्त बुधई राम पुत्र दयाराम नि0 ग्राम मंगरौरा थाना कमरौली जनपद अमेठी को दो पिपियों में 20-20 ली0 कुल 40 ली0 अवैध कच्ची शराब व शराब बनाने के उपकरण के साथ समय करीब 06:10 बजे प्रात: गिरफ्तार कर मु0अ0सं0 168/21 धारा 60,60(1)ग आबकारी अधिनियम पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है । मौके से 01 कुन्तल लहन को नष्ट किया गया ।