अमेठी: स्वतंत्रता दिवस पर याद किये गये वीर बलिदानी
1 min readआज के दिन भारत अपना 75वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है। 15 अगस्त 1947 को हमें अंग्रेजों के चंगुल से आजादी मिली थी। … 15 अगस्त के दिन हर साल भारत के प्रधानमंत्री दिल्ली के ऐतिहासिक लाल किले पर तिरंगा फहराने के बाद देश को संबोधित करते हैं और आज भी ऐसा हुआ कि देश के प्रधानमंत्री मोदी ने लाल किले से तिरंगा फहराया व सरकारी दफ्तरों आदि जगहों पर भी तिरंगा फहराया गया।
आजादपुर प्रा०पाठशाला दिलावलगढ़,
महमूसराय प्रायमरी पाठशाला,
चौकी इन्हौना,
प्राथमिक विद्यालय इन्हौना,
क्वापरेटिव इन्हौना,
एस बी आई बैंक व बैंक आफ बडौदा सहित ग्रामीण बैंक में ध्वाजा रोहण के साथ राष्ट्रगान का गुणगान कर मिष्ठान वितरण किया गया।
जिसमे इन्हौना चौकी प्रभारी तनुज कुमार पाल,मो.मिस्टर,अश्वनी कुमार सिंह के साथ सचिव इन्हौना,
इफ्तिखार अहमद उर्फ भुज्जी,तथा
राकेश मिश्रा जिला कांग्रेश कमेटी जिला महासचिव ने एक कार्यक्रम में अपने सम्वोधन मे कहा कि देश मे एकता ही हमारी शक्ती है अगर हम बहके तो देश टूट जायेगा,सहित बैंक मैनेजरो ने स्वतंत्रता दिवस को बडे़ ही उल्लाश के साथ मनाया है।