अमेठी: पति व ननद की प्रताडना से परेशान महिला ने संदिग्ध परिस्थितियो मे लगाई फाँसी

NCTअमेठी– बाजारशुक्ल के सिधियांवा निवासी अमर कुमार के साथ लगभग चार वर्ष पूर्व राम लखन ने अपनी पुत्री कविता निवासी कोटवा चौकी क्षेत्र इन्हौना से शादी हुई थी।बताते है कविता को गुडिया के त्योहार के दिन उसका पति कोटवा चौकी क्षेत्र इन्हौना मैके लेकर आया दूसरे दिन सास और ननद भी आ गये।ननद ने कविता को विदा करने की जिद करने लगी और कहा ऐसी बदचलन औरत को जब तक मौत के घाट नही उतारवा देगे तब तक हमे चैन नही मिलेगा।इन्ही सब बातो से प्रताणित कविता ने मैके मे ही संदिग्ध परिस्थियो में फाँसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली।घटना की जानकारी मिलते ही पति और ननद आ पहुँचे और मृतका के शव को बिना परिजनो की सहमति के ससुराल को लेकर चले आये।और वहाँ पहुँच ही झट पट अन्तिम संस्कार कर दिया।