October 5, 2024

National crime today

No.1 News Portal of India

अमेठी: सपा प्रदेश सचिव का हर बूथ पर यूथ अभियान के तहत संगठन विस्तार एवं समीक्षा कार्यक्रम

1 min read
Spread the love

NCT अमेठी| समाजवादी पार्टी संगठन विस्तार एवं समीक्षा कार्यक्रम के लिये लखनऊ से अमेठी पधारे सपा नेता मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड के प्रदेश सचिव वीरेन्द्र सिंह का जिले की सीमा इन्हौना चौराहा पर यूथ ब्रिगेड के नवनियुक्त जिलाध्यक्ष प्रदीप यादव ने पदाधिकारियों के साथ स्वागत किया।

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के निर्देश पर प्रदेश के समाजवादी पार्टी संगठन द्वारा हर बूथ पर यूथ कार्यक्रम को मज़बूत करनें के अभियान को सफल बनाने के लिये प्रदेश सचिव वीरेन्द्र सिंह के साथ युवजन सभा के जिला उपाध्यक्ष फरहान खान व जिला मीडिया प्रभारी मोहम्मद रहबर सिद्दीकी ने विधानसभा तिलोई में क्षेत्र भ्रमण करते हुए ग्राम जैनगरा में पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं के साथ एक बैठक किया तथा उपस्थित पदाधिकारियों को हर बूथ पर पार्टी प्रत्याशी की जीत तय करने के हर सम्भव प्रयास में लग जाने का अनुरोध किया वही कार्यक्रम में मौजूद पदाधिकारियों ने विधानसभा की हर बूथ पर सपा का परचम लहराने का संकल्प लिया। कार्यक्रम में युवजन सभा जिला उपाध्यक्ष फरहान खान, जिला मीडिया प्रभारी मोहम्मद रहबर सिद्दीकी, अंशुमान वर्मा, पंकज शुक्ला, विजय द्विवेदी, विकास यादव, दिपक देव शुक्ला, फिरोज खान, सतीश कनौजिया, जिला उपाध्यक्ष गुफरान अहमद, वि०सभा अध्यक्ष तिलोई अरसद पठान आदि यूथ ब्रिगेड व युवजन सभा पदाधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *