सुल्तानपुर: योगी सरकार मे मृत बेटे को न्याय दिलाने के लिए १८ दिनो से शासन,प्रशासन, न्यायालय की चौखट तक टेका माथा-नही मिला न्याय
1 min read🚨 दिल्ली निवासी पत्नी,साले,ससुर और पाटनर पर हत्या करने का पिता लगा रहा आरोप
NCT सुल्तानपुर-पुलिस थाना की चौखट चाकरी के बाद न्यायालय की शरण में पहुँचे वृद्ध पिता शिव प्रसाद पाठक निवासी थाना कूडेभार के सरैया मझौवा सुल्तानपुर ने न्यायालय में दी गयी अर्जी में बताया कि मेरा बडा़ बेटा का दिल्ली में स्यंम का कारोबार था जिसमें दो अन्य के साथ एच आर की पोस्ट पर जो महिला थी बाद में उसी से शिवांग की शादी हुयी, और पाटनर के साथ कम्पनी फली फूली और बाद में भाई को कम्पनी में रखने का पत्नी ने दवाव बनाया यही बात शिवांग पाठक को सायद मंजूर नही थी।मामले में जब तूल पकडा़ तो शिवांग को अपनी जान का खतरा महसूस होने लगा जिसकी जानकारी मृतक ने अपने छोटे भाई को १९ जुलाई को फोन पर दी कहा भाई मेरे जान का खतरा है।इसके बाद १ अगस्त को बेटे के मृत्यु हो जाने की सूचना मिली।परिजनो ने दिल्ली पुलिस को हत्या करने का अंदेशा जताया परन्तु पुलिस ने हत्या को नकार दिया।पीडित पिता ने बताया वही बात हमारे गृह जनपद की पुलिस भी कर रही है।बाद न्यायालय में अर्जी पर सुनवाई करने के बाद वृद्ध पिता को न्याय दिलवाने के लिए अदालत ने सम्बन्धित अधिकारियो कर्मचारियो को निर्देशित किया है कि मामले की गहनता से जांच पडताल की जाय।फिलहाल अठ्ठारह दिनो से डीप फ्रीजर में रखे शिवांग के शव को कब न्याय मिलेगा और कब उसका अंतिम शंस्कार होगा यह तो समय ही बताऐगा।