अमेठी: मोहर्रम एवं आगामी अन्य त्योहारों के दृष्टिगत कानून एवं शांति व्यवस्था को लेकर डीएम व एसपी ने की बैठक
1 min readमोहर्रम एवं आगामी अन्य त्योहारों के दृष्टिगत कानून एवं शांति व्यवस्था को लेकर डीएम व एसपी ने की बैठक
सार्वजनिक स्थलों पर जुलूस व ताजिया की अनुमति नहीं होगी……..डीएम
सभी धार्मिक कार्यक्रम कोविड-19 की गाइडलाइन का पालन करते हुए मनाए जाए………डीएम
त्योहारों में माहौल बिगाड़ने वालों पर होगी कड़ी कार्यवाही……एसपी
सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों पर रहेगी कड़ी नजर……एसपी
NCT अमेठी |जिलाधिकारी श्री अरुण कुमार व पुलिस अधीक्षक श्री दिनेश सिंह ने संयुक्त रूप से बुधवार की सांय कलेक्ट्रेट सभागार में मोहर्रम एवं आगामी अन्य त्योहारों के दृष्टिगत कानून एवं शांति व्यवस्था को लेकर अधिकारियों, विभिन्न संप्रदाय के धर्मगुरुओं, व्यापार मंडल के पदाधिकारियों व संभ्रांत नागरिकों के साथ बैठक कर त्योहारों को कोविड-19 की गाइडलाइन का पालन करते हुए शांतिपूर्ण तरीके से मनाने की अपील किया। बैठक में जिलाधिकारी ने शासन द्वारा जारी गाइडलाइन से संबंधित अधिकारियों व धर्मगुरुओं को अवगत कराते हुए कहा कि मोहर्रम के अवसर पर कोरोना महामारी संक्रमण के दृष्टिगत सार्वजनिक स्थलों पर जुलूस व ताजिया की अनुमति नहीं दी जाएगी। कहीं पर भी सार्वजनिक रूप से ताजिया एवं अलम स्थापित नहीं किए जाएंगे, ताजिया एवं आलम की स्थापना अपने-अपने घरों में कोविड-19 की गाइडलाइन का पालन करते हुए करेंगे। किसी भी धार्मिक स्थल पर लोगों की भीड़ एकत्र ना होने दिया जाए, त्योहारों पर सार्वजनिक स्थल यथा बस स्टेशन, रेलवे स्टेशन और संवेदनशील स्थान, धार्मिक स्थल पर यथावश्यक व्यवस्थाएं/चेकिंग कराई जाए। बैठक में जिलाधिकारी ने सभी धर्म गुरुओं से अपील किया की सभी त्योहार अपने-अपने घरों में अपने परिवार के साथ कोविड-19 की गाइडलाइन का पालन करते हुए मनाएं तथा दूसरों को भी मनाने हेतु प्रेरित करें। बैठक के दौरान पुलिस अधीक्षक ने कहा की आगामी त्योहारों के दृष्टिगत जनपद में धारा 144 लागू है, इस दौरान कहीं पर भी भीड़ भाड़ एकत्र न हो इसका विशेष ध्यान रखा जाए, उन्होंने कहा कि आगामी त्यौहारों को लेकर अराजकतत्वों को चिन्हित कर उन पर कड़ी कार्रवाई करें तथा माहौल बिगाड़ने वालों पर भी सतर्क निगरानी रखें, इसके साथ ही सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों पर भी सतर्क दृष्टि बनाए रखें। सभी थानों में धर्मगुरुओं, संभ्रांत नागरिकों के साथ बैठकर उन्हें आवश्यक दिशा निर्देश दे दिए जाएं। बैठक के दौरान अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व एसपी सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक वीके पांडे, समस्त उपजिलाधिकारी/क्षेत्राधिकारी, विभिन्न संप्रदाय के धर्मगुरु, व्यापार मंडल के पदाधिकारी, संभ्रांत नागरिक संहित अन्य संबंधित मौजूद रहे।