October 3, 2024

National crime today

No.1 News Portal of India

अमेठी: कांग्रेशियो का जय भारत महा संपर्क अभियान अन्तर्गत घर घर दी दस्तक-किसानो का कर्जा माफ बिजली हाफ का लगाया नारा।

1 min read
Spread the love

सम्पादक: डा.मलखान सिंह

अमेंठी-कांग्रेश राष्टीय महासचिव प्रियंका गाँधी के आहवान पर तीन दिवसीय जय भारत महा संपर्क अभियान अन्तरगत गुरूवार से आरम्भ हो गया।जिसके तहत तिलोई विधान सभा की पच्चीस न्याय पंचायतो में बरिष्ठ नेताओ द्बारा घर घर दस्तक दी और मौजूदा सरकार कि दमनकारी नीतियो से जनता को अवगत करा हुऐ पूर्व व्लाक प्रमुख प्रतिनिधि राकेश मिश्रा ने फूला ग्राम पंचायत कोची के हसनपुर व पूरे हवलदार में,पूर्व जि०प०सदस्य कर्ण वाजपेई ने सेमरौता बसंतपुर,पूरे लक्ष्मन देई में वरिष्ठ कांग्रेशी नेता सुरेश त्रिवेदी,कुकहारामपुर में जि०अ० प्रदीप सिंहल ने कहा कि कांग्रेश की सरकार बनते ही किसानो का कर्ज माँफ और बिजली हाफ,आवारा पशुओ सें निजात और किसानो को फसलो का सही मूल्य दिलवाने का वादा किया।जो सरकार बनते ही पूरा किया जाऐगा।महा संपर्क अभियान के प्रथम दिन मे चिलौली में चौधरी वहाज अख्तर,मत्तेपुर में गोपी चन्द्र वाजपेई,कूरा में परमानन्द मिश्रा ने महा संपर्क अभियान में प्रतिभाग किया साथ ही प्रधान बीडीसी सदस्यो से मुलाकात की और कहा शुक्रवार को स्व: राजीव गाँधी की जयंती पर प्रभात फेरी,श्रमदान,संगोष्ठी के साथ संपर्क अभियान के तहत आंगनवाडी़ सफाईकर्मी आशा बहुओ को संम्मानित करने के साथ उनको विभिन्न कार्यक्रमो की जिम्मेदारी सौपी जाऐगी।उक्त कार्यक्रम में जि०अ०अल्पसंख्यक चौधरी सऊद,सुन्दर लाल जायशवाल,प्रधान प्रतिनिधि मो० सरफराज ,पूर्व प्रधान मु.लतीफ,अभिषेक बाजपेई,सतगुर शरण,दुर्गेश दिक्षित आदि लोग मौजूद रहे है।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *