January 13, 2025

National crime today

No.1 News Portal of India

पेट्रोल-डीजल की नई कीमतें जारी, फटाफट चेक करें

1 min read
Spread the love

 

नई दिल्ली. सरकारी तेल कंपनियों आज पेट्रोल और डीजल (Petrol & diesel Price) रेट्स में कोई बदलाव नहीं किया है. आज शनिवार को (petrol diesel rates on 21 august) पेट्रोल और डीजल (Petrol price) के दाम स्थिर है. हालांकि, पिछले तीन दिनों से डीजल के दामों (Diesel Price)में कटौती देखने को मिली है. वहीं, पेट्रोल के भाव लगातार एक महीने से स्थिर बने हुए हैं. बता दें कि डीजल के रेट शुक्रवार को 20 पैसे तक गिर गए. लगातार तीन दिन की कटौती के बाद डीजल करीब 60 पैसे तक सस्ता हो गया है. इंडियन ऑयल की वेबसाइट के मुताबिक, आज राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 101.84 रुपये प्रति लीटर वहीं डीजल 89.47 रुपये प्रति लीटर पर आ गया है.

आपको बता दें कि पेट्रोल डीज़ल के खुदरा भाव को हर रोज रिवाइज किया जाता है और इसके बाद सुबह 6 बजे नया भाव जारी हो जाता है. बता दें कि तेल कंपनियों ने अंतिम बार 17 जुलाई को पेट्रोल के दाम में 30 पैसे प्रति लीटर का इजाफा किया था.

19 राज्यों में 100 के पार है पेट्रोल
देशभर के करीब 19 राज्यों में पेट्रोल की कीमत 100 रुपये के पार पहुंच गई है. इस लिस्ट में मध्यप्रदेश, राजस्थान, मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटक, ओडिशा, जम्मू-कश्मीर और लद्दाख शामिल हैं. इसके अलावा महानगरों में मुंबई, हैदराबाद और बंगलूरू में पेट्रोल पहले ही 100 रुपये प्रति लीटर के आंकड़े को पार कर चुका है.

[banner id=”720″ caption_position=”bottom” theme=”default_style” height=”auto” width=”auto” show_caption=”1″ show_cta_button=”1″ use_image_tag=”1″]

पेट्रोल डीजल का भाव (Petrol Diesel Price on 21 August 2021)
>> दिल्ली पेट्रोल 101.84 रुपये और डीजल 89.27 रुपये प्रति लीटर
>> मुंबई पेट्रोल 107.83 रुपये और डीजल 96.84 रुपये प्रति लीटर
>> चेन्नई पेट्रोल 99.47 रुपये और डीजल 93.84 रुपये प्रति लीटर
>> कोलकाता पेट्रोल 102.08 रुपये और डीजल 92.32 रुपये प्रति लीटर
>> नोएडा पेट्रोल 99.02 और डीजल 89.78 रुपये प्रति लीटर
>> बेंगलुरु पेट्रोल 105.25 और डीजल 94.65 रुपये प्रति लीटर
>> लखनऊ पेट्रोल 98.92 और डीजल 89.61 रुपये प्रति लीटर
>> चंडीगढ़ पेट्रोल 97.93 और डीजल 88.93 रुपये प्रति लीटर

इस तरह चेक करें अपने शहर का भाव
देश की तीनों ऑयल मार्केटिंग कंपनी HPCL, BPCL और IOC आप सुबह 6 बजे के बाद पेट्रोल डीज़ल के नए रेट जारी करती है. नए रेट्स के लिए आप वेबसाइट पर जाकर जानकारी हासिल कर सकते हैं. वहीं, मोबाइल फोन पर SMS के जरिए भी रेट चेक कर सकते है.आप 92249 92249 नंबर पर SMS भेजकर भी पेट्रोल डीजल के भाव के बारे में पता कर सकते हैं. आपको RSP<स्पेस> पेट्रोल पंप डीलर का कोड लिखकर 92249 92249 पर भेजना पड़ेगा. अगर आप दिल्ली में हैं और मैसेज के जरिये पेट्रोल डीजल का भाव जानना चाहते हैं तो आपको RSP 102072 लिखकर 92249 92249 पर भेजना होगा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *