October 3, 2024

National crime today

No.1 News Portal of India

एक और घूसखोर दरोगा चढा़ एण्टीकरप्सन के हत्थे-एसपी ने किया रंगे हाथो गिरफ्तार।

1 min read
Spread the love

NCT (व्यूरो)

सुलतानपुर-कोतवाली नगर में तैनात दरोगा दिनेश यादव को एंटी करप्शन टीम ने पकड़ा। रंगे हाथ घूस लेते हुए टीम ने दरोगा को किया गिरफ्तार। एंटी करप्शन टीम दरोगा दिनेश यादव को ले गई साथ। नगर कोतवाली में घूसखोर दरोगा दिनेश यादव की तैनाती थी।नगर कोतवाली समेत अन्य थानों में इन दिनों विवेचना आदि की आड़ में जमकर वसूली करने व सेटिंग गेटिंग के बल पर दायित्वों के निर्वाहन के खिलाफ जाकर मनमाने कार्यो को अंजाम देने का मन बढ़ गया था।फिलहाल पुलिस के डर वश कोई नही उठा पाता है आवाज, पुलिस की ऐसी कार्यशैली से पीड़ित एक ने गोपनीय तरीके से की शिकायत तो सक्रिय एन्टी करप्शन टीम ने अपने ढंग से जाल बिछाकर की छापेमारी, एसपी- एन्टी करप्शन लखनऊ ने की दरोगा दिनेश यादव को रंगेहाथ गिरफ्तार होनी की पुष्टि।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *