अमेठी: मतदेय स्थलों से संबंधित सुझाव, शिकायत एवं आपत्तियां लिखित रूप में 29 तक कराएं उपलब्ध
1 min readSpread the love
अमेठी जिला निर्वाचन अधिकारी एस.पी. सिंह ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतदान स्थलों के भौतिक सत्यापन/संभाजन का आलेख्य प्रकाशन आज दिनांक 24 अगस्त, 2021 को संबंधित उप जिलाधिकारी/निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी के कार्यालय एवं जिला निर्वाचन कार्यालय अमेठी में संपन्न हुआ। उन्होनें बताया बताया कि जन सामान्य अपनी-अपनी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली तहसील एवं जिला निर्वाचन कार्यालय अमेठी में जाकर मतदेय स्थलों के संबंध में यदि कोई सुझाव/शिकायत एवं आपत्तियां हो तो वे दिनांक 29 अगस्त, 2021 तक संबंधित उप जिलाधिकारी/ जिला निर्वाचन कार्यालय अमेठी में लिखित रूप से उपलब्ध करा दें जिससे की आगे की कार्यवाही की जा सके।