कानपुर: रुरा रेलवे केबिन के पास ट्रैक पर दो धड़ो में मिला अज्ञात शव सनसनी
1 min readNCT कानपुर देहात: थाना क्षेत्र के रुरा रेलवे के वेस्ट केबिन के पास सोमवार को देर रात रेलवे ट्रैक पर अज्ञात युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई। शव के दो दुकड़े में मिलने की बात पुलिस बता रही है सूचना पर थानाध्यक्ष धर्मन्द्र मलिक शव का शिनाख्त करने की कोशिश की लेकिन सफलता हाथ नहीं लगी। प्रक्रिया पूरी कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। शौच के लिए निकले ग्रामीणों को रेलवे ट्रैक पर शव दिखाई दिया। शोर- गुल सुनकर बड़ी संख्या में आस- पास के लोग पहुंच गए। ग्रामीणों ने इसकी जानकारी पुलिस ने ग्रामीणों व क्षेत्र के कई गांवों के प्रधानों से शव की पहचान को लेकर पूछताछ की। चौकी प्रभारी प्रभारी प्रभाकर चौ सिंह ने बताया कि फोन से जानकारी मिलने पर शव की शिनाख्त के लिए कई लोगो को फोटो दिखाकर पहचान की कोशिश की गई लेकिन सफलता नहीं मिली है। मृतक व्यक्ति की पहचान व घटना की जांच की जा रही है।