कानपुर: ललितपुर डिपो की बस ने एसओजी वाहन को मारी टक्कर -वाहन डाईवर दोनो पुलिस कि गिरफ्त में
1 min readSpread the love
भोगनीपुर (कानपुर देहात) : कोतवाली के चौरा गांव के पास बीती रात ललितपुर डिपो की एक बस ने एसओजी टीम के वाहन में टक्कर मार दी। इससे टीम की कार क्षतिग्रस्त हो गई जबकि सभी लोग बाल बाल गच गए। चालक को हिरासत में लेकर बस को खड़ा कराया गया है।
जिले की एसओजी टीम की कार विगत रात चौरा से भोगनीपुर की ओर आ रही थी। तभी चौरा के पास ही पीछे से आई एक रोडवेज बस ने एसओजी वाहन में टक्कर मार दी। इससे वाहन क्षतिग्रस्त हो गया और पुलिस टीम बाल बाल गई। पुलिस कर्मियों ने बस के चालक जालौन के कोंच निवासी अरशद को पकड़ लिया और कोतवाली पुलिस के हवाले किया। भोगनीपुर थाना प्रभारी बैजनाथ सिंह ने बताया कि बस को खड़ा कराया गया है। तहरीर पर कार्रवाई होगी।