अमेठी: एसओजी व इन्हौना पुलिस की बदमाशों से हुई मुठभेड़,एक बदमाश व इन्हौना चौकी प्रभारी तनुज कुमार पाल हुए गोली लगने से हुए घायल
1 min readसम्पादक: डा० मलखान सिंह
देर रात एसओजी व इन्हौना पुलिस की बदमाशों से हुई मुठभेड़,एक बदमाश व इन्हौना चौकी प्रभारी हुए गोली लगने से हुए घायल। खबर अमेठी जिले के तिलोई तहसील के शिवरतनगंज थाना क्षेत्र के सरैया सलारपुर मोड़ के पास से है।
जहां क्षेत्र देखभाल चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर इन्हौना चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक तनुज कुमार पाल व एसओजी प्रभारी उपनिरीक्षक विनोद यादव ने शनिवार रविवार देर रात लगभग साढ़े बारह बजे शिवरतनगंज थाना की रिपोर्टिंग चौकी इन्हौना क्षेत्र के सरैयां सलारपुर मोड़ के पास दो बाइक सवार युवकों को रोकने का प्रयास किया तो एक बाइक युवक ने पुलिस पर फायर कर दिया।जिसमें इन्हौना चौकी प्रभारी के पैर में गोली लगी।वहीं पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की जिसमें एक बदमाश के पैर में गोली गली।और वह गिर गया वही एक बदमाश मौके से अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया।वही आनन फानन में घायल चौकी प्रभारी व बदमाश को पुलिस कर्मी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सिंहपुर इलाज के लिए ले गए।वही इस सम्बंध में शिवरतनगंज थाना प्रभारी निरीक्षक धीरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि बाइक सवार बदमाशों से पुलिस की मुठभेड़ हुई है।एक बदमाश के पैर में गोली लगी है।और एक बदमाश फरार हो गया है।और चौकी प्रभारी भी गोली लगने से घायल हो गए हैं।जिनको इलाज के लिए सीएचसी सिंहपुर भेजा गया है।