अमेठी: अखण्ड भारत की कल्पना ही विश्व हिन्दू परिषद का मूल उद्देश- मुकेश जी
1 min readसैकडो़ की संख्या में डी जे की धुन पर दो पहिया चार पहिया के वाहनो पर सवार/पैदल राम भक्त जै श्री राम का उदघोष करते हुए नगर भ्रमण किया।
अमेंठी-जनपद मुख्यालय में विश्व हिंदू परिषद की स्थापना दिवस के अवसर पर मनीषी महिला महाविद्यालय गौरीगंज में आयोजित कार्यक्रम में पहुंचे मुख्य अतिथि एवं मुख्य वक्ता काशी प्रांत संगठन मंत्री मुकेश जी दीप प्रर्ज्वालित करने ने बाद अपने संबोधन में कहा कि हमारा अखंड भारत का सपना और विश्व हिंदू परिषद संगठन का उद्देश्य अखंड भारत का निर्माण करना,यह तभी संभव है जब जाति ऊँच नीच का भेदभाव को खत्म करके हम एक ही कुएं से जब पानी पीऐगे तभी हम मजबूत होंगे हिंदू मजबूत होगा संगठित होगा ताकतवर होगा।श्री मुकेश जी ने कहा कि जो गाय की हत्या करते हैं भारत माता की जय और वंदे मातृरम नहीं कहते।वह मेरे भाई हो ही नहीं सकते।
कार्यक्रम की अध्यक्षता मनीषी महिला महाविद्यालय के प्रबंधक जगदंबा प्रसाद तिवारी जी कार्याध्यक्ष अवधेश मिश्रा जी,संरक्षक भगवान बक्स सिंह संगठन मंत्री भूपेंद्र जी, सह मंत्री एडवोकेट विवेक कुमार शुक्ला की देख रेख में जिला मंत्री राम रतन जी जिला संयोजक बजरंग दल भोला नाथ जी उपाध्यक्ष जग प्रसाद जी,धर्म प्रसार रामजी हिंदू,धर्मदास जी,जिला मीडिया प्रभारी डाँ मलखान सिंह,मातृशक्ति सुमन जायसवाल,आशा देवी,गीता देवी कुमारी, वीर सिंह डॉ राजेश साहू रामदेव यादव आदि सैकडो की संख्या में कई प्रखंड के राम भक्त मौजूद रहे है।सभी राम भक्तो को भ्रमण के बाद स्वादिष्ट भोजन करवाने के बाद कार्यक्रम का समापन हुआ।