झमाझम बारिश में बिजली विभाग के लाईनमैन तलाशते रहे टूटे तार और खम्भे
1 min readअमेठी- जिले में बारिश से ग्रामीणों और आम लोगों को खांसी परेशानियों का सामना करना पड़ा। इसी दौरान लगातार बारिश से औधोगिक क्षेत्र रोड़ नंबर 1 जगदीशपुर में आधी रात्रि तार टूटने और खम्भे गिरने की वज़ह से क्षेत्र की बिज़ली गुल हो गई। जिसकी जानकारी मिलते ही लाईनमैन हरीशचंद्र अपने साथियों के साथ दिन निकलते ही इलाक़े का सर्वे करने निकले तो पता चला कि कहीं तार तो कहीं खम्भे टूटे पड़े हैं वहीं रुक-रुक के हो रही बारिश और मुश्किलें बढ़ा रही थी बावजूद इसके लाईनमैन हरिशचंद्र और उनके साथी राम कुमार, रामजश, राकेश, पप्पू लगातार सुधार करने में लगे रहे। अंततोगत्वा पूरे दिन की मेहनत के बाद अगली रात्रि 12:30 बजे क्षेत्र में रौशनी हुई। बताते चले कि यह इलाक़ा युपीसीडा के अंतर्गत आता है जहाँ जिला पंचायत और प्रधानी द्वारा विकास कार्यो से कोई लेना देना नहीं रहा है। वहीं युपीसीडा के विकास कार्यो की पोल खोलती हुई लगातार हो रही बारिश मरम्मत और किराये के नाम पर करोड़ों रुपये की वसूली करती है बावजूद इसके ना बिज़ली में कोई सुधार ना नालियों की सफ़ाई तथा रोडों पर बड़े-बड़े गड्ढे हैं हालही में रोडों के सुधार में नाम मात्र के लिए रोडों पर गिट्टी पड़ गई पर हालात बद से बदतर हैं। सूत्रों के मुताबिक यह सभी काम होते तो हैं पर सिर्फ़ कागजों तक सीमित रह्ते हैं जिसका खामियाजा औधोगिक क्षेत्र और आसपास के ग्रामीणों को भुगतना पड़ रहा है।