अमेठी: यातायात माह नवम्बर के द्वितीय दिन यातायात पुलिस द्वारा जागरूकता बैनर के माध्यम से व स्कूली छात्र-छात्राओं द्वारा रंगोली कार्यक्रम के माध्यम से यातायात के नियम पालन व मिशन शक्ति के संबन्ध में आमजन को जागरूक किया गया
1 min readयातायात माह नवम्बर के द्वितीय दिन यातायात पुलिस द्वारा जागरूकता बैनर के माध्यम से व स्कूली छात्र-छात्राओं द्वारा रंगोली कार्यक्रम के माध्यम से यातायात के नियम पालन व मिशन शक्ति के संबन्ध में आमजन को जागरूक किया गया
यातायात माह नवंबर 2021 के द्वितीय दिवस आज दिनांक 2.11.2021 को पुलिस अधीक्षक अमेठी श्री दिनेश सिंह के निर्देश में यातायात पुलिस जनपद अमेठी द्वारा यातायात जागरूकता कार्यक्रम चलाते हुए सार्वजनिक स्थानों पर बैनर व स्टीकर होर्डिंग लगवाए गए तथा आम जनता के लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करते हुए आमजन व वाहन चालकों को यातायात के नियमों के प्रति जागरूक करते हुए मुख्य-मुख्य चौराहों, बाजारों में यातायात नियमों का पालन करने जैसे-नशे की हालत में वाहन न चलाने, निर्धारित मानक से अधिक सवारी न बैठाने, वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग न करने, अवयस्क को वाहन न चलाने देने, सीट बेल्ट का प्रयोग करने,दो पहिया वाहनो पर हेलमेट का प्रयोग करने, वाहनों को ओवर लोड न चलाने तथा यातायात नियमो का पालन करने आदि के संबन्ध में जागरूक किया गया, साथ ही यातायात जागरूकता एवं मिशन शक्ति कार्यक्रम के अंतर्गत एक रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन एम.जे.एस विद्यालय गौरीगंज में किया गया ।
जिसमें प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान पर आने वाले स्कूली बच्चों को पुरस्कृत किया गया उक्त कार्यक्रम में एआरटीओ प्रवर्तन श्री सर्वेश कुमार सिंह ,प्रभारी यातायात अजय सिंह तोमर प्रभारी निरीक्षक महिला थाना श्रीमती कंचन सिंह एवं बैंक प्रबंधक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया तथा विद्यालय प्रबंधक मंसाराम मौर्य एवं अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे, साथ ही स्कूली वाहनों से संबंधित चेकिंग अभियान व जागरूकता अभियान चलाया गया स्कूली वाहनों को रोककर उनको चेक किया गया तथा स्कूली वाहन चालकों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करते हुए वह ओवर स्पीड वाहन न चलाने,ओवरलोडिंग वाहन न चलाने एवं सीट बेल्ट लगाने तथा यात्रा नियमों का पालन करने के संबंध में हिदायत की गई तथा स्कूली वाहनों में लगे हुए अग्निशामक यंत्र एवं उनमें गति नियंत्रक उपकरण भी चेक किये गये । अभियान के दौरान यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले कुल 142 वाहनों का चालान करते हुए 1,83,000/- रुपए जुर्माना योजित किया गया किया गया ।