अमेठी: NCCHWO- प्रदेश सचिव व सऺयुक्त सचिव द्वारा मुसाफिर खाना एसडीएम व क्षेत्राधिकारी को कोरोना योद्धा का प्रशस्ती पत्र देकर किया सम्मानित
1 min readNCCHWO- प्रदेश सचिव व सऺयुक्त सचिव द्वारा मुसाफिर खाना एसडीएम व क्षेत्राधिकारी को कोरोना योद्धा का प्रशस्ती पत्र देकर किया सम्मानित…
अमेठी-आज दिनांक २७-१२-२०२१ को राष्ट्रीय भ्रष्टाचार नियंत्रण एवं जन कल्याण सऺघ के राष्ट्रीय मुख्य सचिव-मि.रणजीत सिंह, राष्ट्रीय अध्यक्ष महोदया-श्रीमती रेखा भूषण जी व राष्ट्रीय सलाहकार बिर्गेडियर मि.हरचरण सिंह जी के द्वारा निर्गत प्रशस्ति-पत्र उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले के मुसाफिर खाना तहसील के प्रदेश सचिव-श्री चन्द्र भान तिवारी जी एवं जगदीशपुर अमेठी के प्रदेश सऺयुक्त सचिव-वसी उल्ला खान के द्वारा मुसाफिर खाना एसडीएम राकेश कुमार एंव क्षेत्राधिकारी मनोज कुमार यादव को सम्मानित करते हुए कोरोना वारियर्स के रूप में प्रशस्ति-पत्र दिया गया। यह प्रशश्ति पत्र एसडीएम व क्षेत्राधिकारी मनोज कुमार यादव के सर्वोत्तम कार्यों को देखते हुए, और उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए नेशनल करप्शन कऺट्रोल & ह्यूमन वेलफेयर आर्गेनाइजेशन टीम की ओर से दिया गया है। मुसाफिर खाना तहसील क्षेत्र के एसडीएम और क्षेत्राधिकारी मनोज कुमार यादव को सम्मानित करते समय प्रदेश सऺयुक्त सचिव-वसी उल्ला खान, प्रदेश सचिव-चन्द भान तिवारी,पवन कुमार साहू आदि लोग मौजूद रहे, जिसकी प्रदेश सचिव डा.मलखान सिंह ने सभी सहयोगी साथियो को धन्यवाद ज्ञापित किया।साथ ही सीओ व एसडीएम द्वारा ओमेक्रान की भयानक स्थित की आने की पहले से निर्धारित प्रोटोकाल का पालन करने हेतु जनमानस को जागरुक करने तथा सम्बंधित संगठनो की बैठक कर जागरुक करने की अपील की।