अमेठी| प्रेक्षकों, राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों, प्रत्याशियों की उपस्थिति में हुआ ईवीएम/वीवीपैट का द्वितीय रेंडमाइजेशन।
1 min readप्रेक्षकों, राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों, प्रत्याशियों की उपस्थिति में हुआ ईवीएम/वीवीपैट का द्वितीय रेंडमाइजेशन।
बूथों के लिए रेंडमाइजेशन के जरिए हुआ ईवीएम व वीवीपैट का आवंटन।
अमेठी | विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 को निष्पक्ष, सकुशल व पारदर्शी ढंग से संपन्न कराने के लिए आज कलेक्ट्रेट सभागार में समस्त सामान्य प्रेक्षक 186-अमेठी विधानसभा सोनमणि बोरा, 185-गौरीगंज विधानसभा ई0 रविंद्रन, 178-तिलोई विधानसभा डॉ0 गरिमा मित्तल, 184-जगदीशपुर विधानसभा प्रशांत कुमार पांडा, जिला निर्वाचन अधिकारी राकेश कुमार मिश्र, पुलिस अधीक्षक दिनेश सिंह, समस्त रिटर्निंग आफिसर सहित राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों व प्रत्याशियों की उपस्थिति में ईवीएम व वीवीपैट मशीनों का द्वितीय रेंडमाइजेशन किया गया। बताते चलें की द्वितीय रेंडमाइजेशन के बाद बूथवार ईवीएम और वीवीपैट का ऑनलाइन निर्धारण हुआ। जनपद अमेठी में विधानसभा चुनाव के दृष्टिगत अमेठी विधानसभा में 396 जगदीशपुर विधानसभा में 424, गौरीगंज विधानसभा में 404 तथा तिलोई विधानसभा में 396 बीयू, सीयू व वीवीपैट लगाए गए हैं, इसके साथ ही 31 प्रतिशत मशीनें रिजर्व में रखी गई हैं। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि रेंडमाइजेशन के उपरांत सभी ईवीएम व वीवीपैट मशीनों को कलक्ट्रेट स्थित वेयरहाउस से पोलिंग पार्टी रवाना स्थल जवाहर नवोदय विद्यालय पूरी सुरक्षा व्यवस्था के बीच ले जाया जाएगा, उसके बाद वहां संबंधित रिटर्निंग ऑफिसर की निगरानी में फीडिंग का कार्य होगा, यह पूरी प्रक्रिया कैमरे की निगरानी में संपन्न कराई जाएगी। इस दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी आरके द्विवेदी, अतिरिक्त मजिस्ट्रेट रितु चौधरी, फाल्गुनी सिंह सहित अन्य संबंधित मौजूद रहे।