October 13, 2024

National crime today

No.1 News Portal of India

Spread the love

आप प्रत्याशी ने विधानसभा में ताबड़तोड़ किया जनसपंर्क

 

रिपोर्ट-एड०पवन कुमार मौर्य

सिंहपुर,अमेठी- विधानसभा 178 तिलोई से आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी अमरनाथ पांडे सोमवार को ब्लॉक बहादुरपुर व सिंहपुर क्षेत्र के विभिन्न गाँवो का दौरा करते हुए डोर टू डोर जनसंपर्क किया। क्षेत्र के मोहना, अहोरवा भवानी, उसरहा, फूला, सहित दर्जनों गांव का डोर टू डोर जनसंपर्क कर आने वाली 27 फरवरी को झाड़ू के चुनाव चिन्ह पर बटन दबाकर भारी मतों से विजई बनाने की अपील की। तो वही अमरनाथ पाण्डेय की धर्मपत्नी गुड़िया पांडे ने भी क्षेत्र के पूरे बेसन,फूला,छोटी लोधवरिया आदि गांव मैं डोर टू डोर जन संपर्क करते हुए अपने पति के पक्ष में वोट डालने के लिए जनता से अपील की।अमरनाथ पांडेय की धर्मपत्नी गुड़िया पांडे ने मंदिर में जाकर अपने पति की विजय श्री के लिए प्रार्थना की। इस मौके पर विधानसभा अध्यक्ष अशोक सेन, अंकुर अवस्थी,राजू तिवारी,दिनेश सिंह आदि लोग जनसंपर्क में मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *