October 13, 2024

National crime today

No.1 News Portal of India

अमेठी| यूथ ब्रिगेड प्रदेश सचिव ने सपा प्रत्याशी के समर्थन मे ने डोर टू डोर किया जनसंपर्क

1 min read
Spread the love

यूथ ब्रिगेड प्रदेश सचिव ने सपा प्रत्याशी के समर्थन मे ने डोर टू डोर किया जनसंपर्क

 

रिपोर्ट-एड०पवन कुमार मौर्य

 

अमेठी।विधानसभा क्षेत्र सीट के समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी के समर्थन मे तिलोई सीट फतेह के लिए मुलायम सिंह यादव यूथ ब्रिगेड के प्रदेश सचिव खुर्शीद खान उर्फ वजीर ने विधानसभा क्षेत्र के दर्जनों गांवों का भ्रमण कर मतदाताओं से जनसंपर्क किया। गांवों में ग्रामीण मतदाताओं से मिलकर साइकिल का बटन दबाकर वोट देने की अपील की। समाजवादी पार्टी के मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड प्रदेश सचिव खुर्शीद खान उर्फ वजीर ने ग्रामीणों के गांव की समस्याओं के बारे में भी जानकारी ली। इस दौरान किसानों ने आवारा पशुओं से अपने फसलों में होने वाले नुकसान से बेहद परेशान दिखाई दिए। उन्होंने आश्वस्त किया कि यदि सभी का उन पर आशीर्वाद रहा तो वह विधानसभा में इस मामले को उठाकर ग्रामीणों को इस समस्या से मुक्ति दिलाएंगे। सपा प्रत्याशी ने मतदाताओं को समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की चुनावी घोषणा पत्र के बारे में भी विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि वर्तमान सरकार में जिस तरह से बिजली के बिल ने मध्यम तथा निम्न वर्गीय परिवारों की हालत खस्ता कर दी है, उससे निजात दिलाने के लिए समाजवादी पार्टी की सरकार बनने पर प्रत्येक व्यक्ति को 300 यूनिट बिजली फ्री दी जाएगी। उन्होंने कहा कि सपा की सरकार बनने पर न केवल बेटियों के लिए विद्या धन योजना को फिर से नए स्वरूप के साथ लागू किया जाएगा, बल्कि छात्र-छात्राओं को पढ़ने के लिए सुविधाएं भी मुहैया कराई जाएंगी।पूरे उत्तर प्रदेश में कोई भी गरीब भूख से नहीं मरेगा, क्योंकि सरकार उन्हें 5 साल तक फ्री खाद्यान्न देगी।सपा प्रत्याशी ने कहा कि उनकी लड़ाई सरकार की जनविरोधी नीतियों से है। सरकार के प्रतिनिधि चाहते तो गांवों की सूरत बदल सकती थी, लेकिन 5 साल में एक भी गांव की हालत में सुधार नहीं हुआ, बल्कि ग्रामीणों की हालत दिन पर दिन बदतर होती चली गई। अब समय आ गया है कि सभी लोग मिलकर परिवर्तन करें, ताकि दिशा और दशा में सुधार हो सके।सपा यूथ ब्रिगेड के प्रदेश सचिव खुर्शीद खान उर्फ वजीर सोमवार को सातनपुरवा,अहोरवा भवानी, इन्हौना,मोहनगंज,अचलगढ, सिंहपुर,राजाफत्तेपुर,शेखनगाव, कोटवा नोखैडा,राजापुर,बहुवा, शंकर गंज,वतिया सहित विभिन्न गांव जाकर जनसंपर्क कर सपा के साइकिल का बटन दबाकर वोट देने की अपील की।इस अवसर पर इजहार खान,पूर्व प्रधान वतिया फुरकान खान,रैहान खान,जियाउल हक,एहतिशाम खान,यासीन खान,मुस्ताक खान सहित सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *