October 14, 2024

National crime today

No.1 News Portal of India

तिलोई/ अमेठी: भाजपा प्रत्याशी मयंकेश्वर सिंह के लिये हियुवा जिला महामंत्री व ग्राम प्रधान आजादपुर ने मांगे वोट

1 min read
Spread the love

भाजपा प्रत्याशी मयंकेश्वर सिंह के लिये हियुवा जिला महामंत्री व ग्राम प्रधान आजादपुर ने मांगे वोट

  • योगी के नेतृत्व की सरकार पुन: बनने जा रही है
  • योगी सरकार ने बिना किसी भेदभाव के लोगो को योजना का लाभ दिया|

तिलोई/अमेठी: विधानसभा तिलोई के आजादपुर ग्राम मे भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी राजा मयंकेश्वरशरण सिंह को जिताने के लिये आजादपुर ग्राम प्रधान प्रतिनिधि फकीर मोहम्मद ऊर्फ मिस्टर व हिन्दु युवा वाहिनी जिला महामंत्री एडवोकेट उत्तम सिंह ने मांगे वोट और भाजपा प्रत्याशी को जिताने की अपील की|

भारतीय जनता पार्टी के डबल इंजन की सरकार ने जन जन तक अपनी योजना को पूरी ईमानदारी के साथ पहुँचाया है| कोरोना काल मे भी किसी को परेशान नही होना पड़ा| गरीबो को डबल राशन दे रही है सरकार और सभी को छत देने का वादा पूरा किया| महिला सशक्तिकरण व सम्मान मे शौचालय, किसान सम्मान निधि बिना किसी भेदभाव के दिया गया| सैकड़ो ऐसी योजना है जो जन जन तक पहुँची है|
जन सम्पर्क करते समय मनोज सिंह, रमेश कोटेदार, अरुण कुमार आदि लोगो से अपील की पुन: भारतीय जनता पार्टी योगी जी सरकार बनने जा रही है इसीलिये भाजपा के पक्ष मे वोट मांगा|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *