अमेठी: समाजवादी पार्टी आतंकवादियों और अपराधियों को संरक्षण दे रही : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ
1 min read
- तिलोई में मुख्यमंत्री की जनसभा में उमड़ा भारी जनसैलाब
- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने समाजवादी पार्टी पर चलाये सियासी तीर
- समाजवादी पार्टी आतंकवादियों की समर्थक है|
रिपोर्ट- डा० मलखान सिंह/ एड० पवन कुमार मौर्य
तिलोई,अमेठी। तिलोई से भाजपा प्रत्याशी राजा मयंकेश्वर शरण सिंह के समर्थन में राजभवन तिलोई के पीछे आयोजित जनसभा को सम्बोधित करने पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि हम गौमाता को कटने नही देंगे अवैध बूचड़खानों को चलने नही देंगे और किसानों की फसलों को नष्ट होने नही देंगे।समाजवादी पार्टी को वोट देने का मतलब आने वाली पीढ़ी के भविष्य को बर्बाद करना है।समाजवादी पार्टी आतंकवादियों और अपराधियों को संरक्षण दे रही है।मुख्यमंत्री ने कहा कि तिलोई की जनता को इस बात की बधाई देता हूं कि यहां की सांसद और विधायक के प्रयास से तिलोई में मेडिकल कालेज मिला है यहां का युवा घर बैठे अब डाक्टर बनेगा।मुख्यमंत्री ने कहा कि समाजवादी पार्टी के एजेंडे में विकास,सुख,समृद्धि, लोक कल्याण और गरीब कल्याण,नौजवानों के रोजगार, किसानों के उत्थान और बेटियों की सुरक्षा का कोई स्थान नही है।सपा, बसपा एवं कांग्रेस की राजनीति का आधार सामाजिक ताने बाने को छिन्न-भिन्न करना होता था।यूपी में जब भाजपा की सरकार बनी तो बेटियों के लिये एंटी रोमियो स्क्वायड का गठन किया जा गया था।मुख्यमंत्री ने कहा कि हम गौ माता को कटने नही देंगे बूचड़खाना को चलने नहीं देंगे इसी के साथ हम संकल्प लेते हैं कि किसानों के फसल को नष्ट नहीं होने देंगे।इसके लिये हम बड़े पैमाने पर गौशालाएं बनाएंगे जो किसान बेसहारा गोवंश को अपने घर में पा लेगा उसको प्रति जानवर नौ सौ रुपये से लेकर एक हजार रुपये किसान को देंगे।मुख्यमंत्री ने कहा कि आतंकवादी का परिवार समाजवादी पार्टी का प्रचारक है।सपा का हाथ आखिर क्यों आतंकवादियों के साथ है।समाजवादी सिर्फ नाम है काम दंगाबादी और आतंकवादी का है।मुख्यमंत्री ने कहा कि पहले की सरकारों में बिजली की भी जाति और मजहब हुआ करती थी पहले ईद और मोहर्रम में बिजली आया करती थी बाकी बिजली गायब हो जाया करती थी। मैंने निर्बाध रूप से बिना भेदभाव के बिजली की आपूर्ति किया है।मुख्यमंत्री ने कहा कि भारत में कोरोना लहर में फ्री में वैक्सीन मिल रही है आप लोग बताइए कि आप लोगों से किसी ने वैक्सीन का पैसा तो नहीं लिया।यहां की डबल इंजन की सरकार के बजाय अगर सपा बसपा की सरकार होती तो आपसे वैक्सीन का भी पैसा लिया जाता और वैक्सीन शॉर्ट हो जाती है। प्रदेश और केंद्र में भी भाजपा है इसलिये डबल इंजन की सरकार है जिसका मतलब है कि राशन भी डबल डोज का मिलता है।उन्होंने कहा कि सपा बसपा की सरकार होती तो सिर्फ उनके गुर्गे ही सारे राशन खा जाते और जो दाल मिल रही है वह ब्लैक हो जाती है तेल को यह लोग स्वयं पी जाते हैं बसपा की सरकार होती तो भाइयों बहनों बहन जी की हाथी का पेट इतना बड़ा है कि सभी का राशन अकेले खा जाता। मुख्यमंत्री ने कहा कि दस मार्च के बाद सरकार बनेगी तो उज्जवला योजना के हर लाभार्थी को होली और दीपावली में फ्री का रसोई गैस सिलेंडर देंगे।साठ साल से ऊपर की माताओं एवं बहनों को परिवहन निगम की बस में फ्री में आवागमन की सुविधा होगी किसान के ट्यूबेल के बिल को हम जीरो पहुंचाने का काम करेंगे एक भी पैसा नहीं लेंगे इसके अलावा नौजवानों के लिये बहुत कुछ करने की योजना है।पूर्व की सरकार में जब नौकरी निकलती थी तो चाचा और भतीजा वसूली में निकल पड़ते थे पुलिस की भर्ती होती थी तो कहीं चाचा और कहीं भतीजा वसूली में लगे रहते थे हमने पचास हजार नौजवानों को सरकारी नौकरी दी एक करोड़ इकसठ लाख नौजवानों को सुरक्षा का वातावरण दिया अपराधिक अब कह रहे हैं कि हम हमारी जान बख्श दो हम किसी के पेट पर लात नहीं मारेंगे।मुख्यमंत्री ने कहा कि अब यूपी में दंगा नहीं होता है और कर्फ्यू नहीं लगता है अब दंगा का स्थान कांवड यात्रा ने ले लिया है अब बमबाजी नही होती है हर हर बम बम का नारा लगता है।उन्होंने कहा कि दस मार्च के बाद हम दो करोड़ नौजवानों को एक टैबलेट और स्मार्टफोन देंगे।कालेज जाने वाली मेधावी बेटियों को स्कूटी फ्री में देंगे यह भी सरकार ने तय किया है यही तो चिढ़ है सपा को बसपा को और कांग्रेस को यही परेशानी है यह पैसा कहां से आ रहा है पहले तो वेतन देने के लिए पैसा नहीं था उत्तर प्रदेश देश की नंबर दो अर्थव्यवस्था बन चुका है अब उसे नम्बर एक बनाना है। इसके लिये तिलोई से मयंकेश्वर शरण सिंह का भी भारी मतों से जीतना आवश्यक है यही कहने के लिए मैं आपके पास आया हूं।जायस में मुझे गोरखनाथ का मंदिर बनवाना है सपा कब्रिस्तान की बाउंड्रीवाल और हम मंदिरों का सुंदरीकरण और विकास कराते है।
(मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को हेलीपैड पर रिसीव करते कुंवर मृगांकेश्ववर शरण सिंह)
इस मौके पर भाजपा प्रत्याशी के सुपुत्र कुंवर मृगांकेश्वर शरण सिंह, राजेश अग्रहरि,कृष्ण कुमार सिंह उर्फ मुन्ना सिंह,दुर्गेश त्रिपाठी, संजय राय,राकेश त्रिपाठी,वीरेन्द्र कुमार तिवारी,भवानी दत्त दीक्षित,रमेश चन्द्र तिवारी, अंकित पासी,उत्कर्ष शरण सिंह, अखण्ड प्रताप सिंह,अवधेश मिश्रा,हिन्दू युवा वाहिनी जिला महामंत्री उत्तम सिंह,दिनेश सिंह,राहुल चौरसिया, बच्चू लाल यादव, सरवन कुमार मौर्य,राजकुमार मौर्य,राहुल मौर्य, अश्वनी कुमार सिंह उर्फ रिंकू सिंह,सहित हजारों की संख्या में लोग मौजूद रहे।