अमेठी: राज्य मंत्री महराज तिलोई का प्रथम आगमन पर दर्जनो स्थानो पर हुआ जोरदार स्वागत|
1 min read- राज्य मंत्री महराज तिलोई का प्रथम आगमन पर दर्जनो स्थानो पर हुआ जोरदार स्वागत-
- -हजारो की संख्या में पुरुष महिलाओ ने माला पहना, फूलो की वर्षा की-आतिस बाजी के साथ बुल्डोजरो पर गाजे-बाजे पर झूमी जनता-
- -मंत्री जी के सक्त निर्देश के वाउजूद कुछ चापलूस भी बने थे भीड़ का हिस्सा-
सम्पादक:- डा० मलखान सिंह
अमेंठी-जनपद के हजारीगंज से शुरू हुआ स्वागत समारोह तिलोई पहुचते सैलाब मे तबदील हुआ।
माननीय राज्य मंत्री महराज तिलोई राजा मंयकेश्वर शरण सिंह का स्वागत के क्रम में निर्धारित कार्यक्रम के तहत कस्बा इन्हौना में हजारो की संख्या में गाजे बाजे और आतिस बाजी के साथ फूल-माला पहनाकर स्वागत किया।भीड़ होने के चलते मंत्री जी गाडी़ से ऊतर कर इन्हौना चौराहे पर सबका अभिवादन स्वीकार किया।लावलस्कर के साथ जिलापंचायत बंटी सिंह,व्लाक प्रमुख अंकित पासी,पूर्व प्रमुख रंजीत सिंह,प्रधान संघ अध्यक्ष नवीन श्रीवास्तव,प्रधान अश्वनी सिंह,भाजपा जिलाउपाध्यक्ष धर्मेश मिश्रा,पन्ना सिंह,लल्लन सिंह,आदि के सैकडो़ वाहनो के साथ कस्बा इन्हौना पहुंचने पर स्वागत के क्रम में अवधेश कुमार श्रीवास्तव,डा.मलखान सिंह,छेदीलाल गुप्ता,आलोक कुमार त्रिपाठी,आशुतोष कुमार गुप्ता,श्री कृष्ण गुप्ता,सुरेन्द्र सिंह,बेचू लाल गुप्ता,अजय नरायण श्रीवास्तव,राजेश मौर्या,प्रधान जिजौली,राम किशोर त्रिवेदी,उदय प्रताप सिंह,मनोज सिंह,संदीप सिंह,गुड्डू चौरसिया,हरिप्रसाद पासी,रमेश चन्द्र वर्मा,स्वामी सेवक सिंह,राजू पेन्टर,संतोष पासी,सत्रोहन पासी,भूट्टू पासी,अजय कुमार पासी,आदि ने भव्य स्वागत किया।
मंत्री जी के काफिले में कुछ जयचन्दों को भी देखा गया जो चुनाव के दौरान जोरदार विपक्ष की भूमिका निभा रहे थे,अब गिरगिट की तरह रंग बदलकर कर समाज मे दिखावा कर फिर जनता को छलने का काम करेगे।ऐसा मंत्री जी के सुभचिंतको ने चौराहे पर वार्ता करते सुना गया।नाम ना छापने की सर्त पर उन लोगो ने कहा जो अराजनैतिक दल ने पीएम, सीएम,को पानी पीपी कर कोसा, उन्ही के नुमाइन्दो ने चुनाव दौरान गालिया दी आज वही मतलब परस्त पुनः अपनी पैठ बनाने की जुगत ढूढ़ रहे है, जो फिर महराज के शुभ चिंतको को लूटने और डसने का काम करेगे जिससे महराज के प्रसंसक परेशान होगे।इन्हौना के बाद कई स्वागत समारोह के बाद माता अहोरवा देवी के दर्शनो उपरान्त सरबजीत बाजार कोट से होते कई अन्य स्थानो पर भव्य स्वागत के बाद तिलोई राज भवन पहुंचे, जहां अपार जन सैलाब को देख भाव विभोर होते हुए सभी का अभिवादन किया।।
रिपोर्ट:-
सम्पादक:- डा० मलखान सिंह
Right here is the perfect webpage for everyone who would like to understand this topic. You understand a whole lot its almost tough to argue with you (not that I really will need toÖHaHa). You certainly put a fresh spin on a subject that has been discussed for a long time. Wonderful stuff, just excellent!