एसटीएफ प्रयागराज व कमरौली पुलिस ने 517 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब के साथ दो लोगों को किया गिरफ्तार।
1 min readरिपोर्ट :- एड०पवन कुमार मौर्य(अमेठी)
अमेठी।अमेठी में अपराध एवं अपराधियों की धड़पकड़ के लिए चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत एसटीएफ प्रयागराज निरीक्षक अनिल कुमार सिंह मय हमराह व कमरौली थानाध्यक्ष निर्मल सिंह मय हमराह मुखबिर की सूचना पर चेकिंग के दौरान कमरौली थाना क्षेत्र के रोड नम्बर 4 लखनऊ सुल्तानपुर राष्ट्रीय राजमार्ग 731 से एक ट्रक अशोक लीलैंड गाड़ी संख्या एचआर 65 ए 5847 में लदी अवैध अंग्रेजी शराब की पेटियों के साथ दो युवकों विक्रम मेघवाल पुत्र चन्दर लाल निवासी ग्राम आमला थाना आगर मालवा जनपद आगर मालवा मध्यप्रदेश व जाकिर खां पुत्र जुम्मा खाँ निवासी ग्राम आगर थाना आगर मालवा जनपद आगर मालवा मघ्यप्रदेश को गिरफ्तार किया।वहीं गिरफ्तार कर कब्जे में लिए गए वाहन की तलाशी में विभिन्न ब्रांडों की 517 पेटियां कुल 4559 लीटर शराब बरामद हुई।वहीं अशोक लीलैण्ड ट्रक चालक विक्रम मेघवाल से नमक की बोरियों व शराब की बिल्टी मांगने पर नही दिखा सके बताया कि यह नमक की बोरी 300 बोरी दिखावटी है यह सिर्फ नमक की बोरी का आवरण है जिसके अन्दर हम लोग शराब की पेटी रखकर कई वर्षो से अन्तर्राजीय स्तर पर अवैध शराब की तस्करी कर रहे हैं ।पूछताछ में अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि यह माल राजेन्द्र नि0 अज्ञात का है जिसे हरियाणा से लोड किया गया है तथा बिहार ले जा रहे थे । हम तीन लोग मिलकर साझेदारी में अवैध शराब की तस्करी करते है । ट्रक के कागज मागने पर दिखा न सके और बताया कि अशोक लीलैण्ड ट्रक में जो नम्बर प्लेट लगी है इसे हम दोनों ने पुलिस को धोखा एवं चकमा देने के लिए कूटरचित नम्बर प्लेट तैयार कर लागया है जिससे हम लोग पकड़े ना जा सके जबकि अशोक लीलैण्ड ट्रक का असली नम्बर आरजे 04 जीबी 1147 है। थाना कमरौली पर विधिक कार्यवाही की जा रही है ।वहीं अमेठी अपर पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार पाण्डेय ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय में मामले का खुलासा कर जानकारी दी।