आरजीआईपीटी में उद्भवन एवं कौशल विकास केंद्र का उद्धघाटन,ऊर्जा शक्ति अवार्ड,ई श्रम कार्ड एवं मोबइल वितरण तथा नागरिक सम्मान समारोह सम्पन्न हुआ।
1 min read- आरजीआईपीटी में उदभवन एवं कौशल विकास केंद्र का उद्धघाटन
- ऊर्जा शक्ति अवार्ड
- ई श्रम कार्ड एवं मोबइल वितरण तथा नागरिक सम्मान समारोह सम्पन्न हुआ
रिपोर्ट: विष्णु कौशल
जायस/अमेठी-राजीव गांधी पेट्रोलियम प्रौद्योगिकी संस्थान (आर जी आई पी टी) मे आज आर जी आई पी टी मे उदभवन एवं कौशल विकास केंद्र का उद्धघाटन,ऊर्जा शक्ति अवार्ड, ई श्रम कार्ड एवं मोबइल वितरण तथा नागरिक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में श्री रामेश्वर तेली ,मुख्य अतिथि केंद्रीय राज्य मंत्री ,पेट्रोलियम व प्राकृतिक गैस मंत्रालय एवं श्रम व रोजगार मंत्रालय ,भारत सरकार उपस्थित थे।उदभवन एवं कौशल विकास केंद्र का निर्माण 6 करोड़ की लागत से किया गया है जिसमे से रूपए 3 करोड़ की धनराशि का सहयोग हिन्दुस्तान एयरोनाटिक्स लिमिटेड,कोरवा द्वारा किया गया है।इसकी स्थापना का उद्देश्य छात्रो को उनके लक्ष्यों तक पहुंचने के लिए विचार ,परामर्श और नेटवर्किंग विकसित करने के लिए बुनियादी ढाँचा,तकनीकी सहायता तथा संसाधनों की सुविधा प्रदान करना है।
मुख्य अतिथि रामेस्वर तेली द्वारा देश की सबसे बड़ी मार्केटिंग कंपनी इंडियन आयल कार्पोरेशन की पहली महिला निदेशक शुक्ला मिस्त्री को ऊर्जा के क्षेत्र में उनके अनुकरणीय योगदान के लिए लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड से सम्मानित किया गया तथा ऊर्जा शक्ति कार्यक्रम के अंतर्गत महिला स्नातक इंजीनियरिंग छात्राओं के लिए राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित,लेखन प्रतियोगिता में विजई 10 छात्राओं को नगद पुरस्कार प्रदान किया गया।विजेताओं में सुश्री आर्या राजदान् बीटेक (पेट्रोलियम अभियांत्रिकी) आईटीआई (आइ ऐस एम) ,धनबाद प्रथम स्थान पर रही, इन्हें रुपए 30,000/- का प्रथम पुरस्कार प्रदान किया गया।द्वितीय स्थान प्राप्त सुश्री रिद्धि रविंद्र बिरारी बी टेक , पारुल विश्वविद्यालय ,बड़ोदरा को 20,000/-तथा तृतीय स्थान प्राप्त सुश्री आकांक्षा भारती, बी टेक, ग्राफिक्स् एरा, देहरादून को रुपए 10,000/-का नगद पुरस्कार प्रदान किया गया।इसके अतिरिक्त देश भर के विभिन्न शिक्षण संस्थानों से प्रतियोगिता में सम्मिलित छात्राओं क्रम शास्त्रीइसके अतिरिक्त देश भर के विभिन्न शिक्षण संस्थानों से प्रतियोगिता में सम्मिलित छात्राओं क्रमश् सुश्री प्राची मंदिरात्ता ,सुश्री आंचल जैन् , सुश्री कशिश ,सुश्री आयुषी जोशी, ऐम ऐन आईटी, जयपुर , सुश्री निष्ठा गुप्ता,सुश्री स्तुति जैन तथा सुश्री अनुग्या सिंह को सत्वना पुरस्कार के रूप मे रुपए 5,000/-की धनराशि प्रदान की गई।