रायबरेली इन्हौना मार्ग पर अतिक्रमण कर अवैध कब्जा कर दुकान संचालित करने व दुकानदारों से अवैध वसूली करने की शिकायत पर एसडीएम व सीओ ने दुकानदारों के साथ बैठक की
1 min readपवन कुमार मौर्य(अमेठी)
अमेठी।जिले के तिलोई तहसील के शिवरतनगंज थाना के रिपोर्टिंग चौकी इन्हौना क्षेत्र के इन्हौना से है।जहां इन्हौना रायबरेली मार्ग पर सरकारी भूमि पर अवैध कब्जा कर दुकान संचालित किए जाने व दुकानदारों से अवैध वसूली की शिकायत किए जाने की शिकायत पर मंगलवार को तिलोई उपजिलाधिकारी फाल्गुनी सिंह व तिलोई क्षेत्राधिकारी डॉ अजय कुमार सिंह ने इन्हौना चौकी पर सरकारी भूमि पर अवैध रूप से कब्जा कर दुकान संचालित करने वाले दुकानदारों से बैठक कर सरकारी भूमि खाली करने के निर्देश दिए है।साथ ही ग्राम प्रधान से दुकानदारों को विस्थापित करने के लिए भूमि चिन्हित करने के निर्देश दिये है।वहीं दुकानदारों से सरकारी भूमि पर वसूली करने के मामले में वसूली करने वाले लोगों का कहना है कि वह मस्जिद के लिए चन्दा वसूलते थे।वहीं सूत्रों की माने तो कुछ दुकानदारों ने अवैध वसूली के खिलाफ नामजद तहरीर भी पुलिस को दी है।वहीं इस सम्बंध में तिलोई उपजिलाधिकारी फाल्गुनी सिंह ने बताया कि अवैध कब्जा कर दुकान संचालित किए जाने की व दुकानदारों से अवैध वसूली की शिकायत मिली थी।दुकानदारों के साथ बैठक कर बातचीत की गई है छोटे छोटे दुकानदार है उनकी रोजीरोटी के लिए ग्राम प्रधान को दुकानदार विस्थापित करने के लिए भूमि को चिह्नित करने के निर्देश दिए हैं।वहीं अवैध वसूली के सम्बंध में बताया कि वसूली करने वाले लोगों ने बताया कि मस्जिद के लिए चन्दा वसूला जाता है।वहीं मामले में दुकानदारों के बयान लिए जा रहे है।वसूली के मामले में जांचोपरांत विधिक कार्यवाही की जाएगी।