अमेठी: अनुदान से मिली बोरिगं खराब होने की शिकायत मुख्यमंत्री से भी करने के बाद भी नही हुआ समस्या का समाधान-किसान ने स्वयं करवाई बोरिंग
संपादक
डां मलखान सिंह
अनुदान से मिली बोरिगं खराब होने की शिकायत मुख्यमंत्री से भी करने के बाद भी नही हुआ समस्या का समाधान-किसान ने स्वयं करवाई बोरिंग-
- बोरिंग तो दूर- किसान की मार्जिन मनी भी डकार गए कर्रमचारी-
अमेंठी-जनपद के विकास खण्ड़ जगदीशपुर के राजापुर नौडाड निवासी मुस्तकीम को लगभग दो वर्ष पर्व सरकारी अनुदान से बोरिंग प्राप्त हुई कुछ समय बोरिंग खराब हुई जिसकी सूचना विभाग के अधिकारी कर्मचारी सहित मुख्यमंत्री के पोर्टँल पर कई बार की परन्तु अन्त में थक हार कर किसान ने स्यंम बोरिंग करवाई।किसान ने लापरवाह कर्मचारियो के खिलाफ शक्त कार्यवाही करने की मांग की है।







