कमरौली थाने पर तैनात उपनिरीक्षक का गैर जनपद हुआ तबादला, पुलिस कर्मियों ने सम्मान पूर्वक दी विदाई।
1 min readकमरौली थाने पर तैनात उपनिरीक्षक का गैर जनपद हुआ तबादला, पुलिस कर्मियों ने सम्मान पूर्वक दी विदाई।
पवन कुमार मौर्य(अमेठी)
अमेठी।जहां शासन के निर्देश पर बीते दिनों हुए तबादलों के बाद अमेठी पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर गैर जनपद स्थान्तरित होने वाले अधिकारियों की तत्काल प्रभाव से उनके नियुक्ति स्थान पर रवानगी के लिए निर्देश दिए गए हैं।वहीं इसी निर्देश पर कमरौली थाना पर तैनात उपनिरीक्षक उपेन्द्र प्रताप सिंह का गैर जनपद अयोध्या तबादला होने के बाद रविवार को कमरौली थानाध्यक्ष निर्मल सिंह सहित पुलिस कर्मियों ने विदाई समारोह का आयोजन किया।वहीं विदाई के दौरान उपनिरीक्षक सहित पुलिस कर्मियों की आंखे नम रही।वहीं उपनिरीक्षक उपेन्द्र प्रताप सिंह ने कहा कि नौकरी में तबादला एक प्राकृतिक नियम है इस मे से सभी को गुजरना है।यहां पर बीते समय में स्टाप सहित सभी का जो सहयोग हमेशा याद रहेगा।सभी से आपार सहयोग व प्यार मिला उसके लिए सदा आभारी रहूंगा।इस मौके पर थानाध्यक्ष निर्मल सिंह,उपनिरीक्षक राजेश गौड़,उपनिरीक्षक रामवचन राम,अजय सोनकर,भगवान सिंह,सचिन प्रताप सिंह,रंजीत, शिव जी पाण्डेय, योगेंद्र,अंकित यादव,वीरेंद्र सरोज,महिला कांस्टेबल शिवानी,कल्पना सहित अन्य पुलिस कर्मी मौजूद रहे।