प्रधानी की तर्ज पर चल रही राशन वितरण व्यवस्था- महिला समूहो के पति बांट रहे राशन-राजनैतिक बैमनुष्यता के चलते लाभार्थियों के साथ किया जाता है… अभद्र व्यवहार
1 min readSpread the love
-
प्रधानी की तर्ज पर चल रही राशन वितरण व्यवस्था-
-
महिला समूहो के पति बांट रहे राशन-राजनैतिक बैमनुस्ता के चलते लाभार्थियो के साथ किया जाता है अभद्र व्यवहार-
-
बीते दो महिने से कई ग्राम सभा मे नही बटा तेल चना और नमक-
अमेंठी-सिंहपुर क्षेत्र अंतरगत कई ग्राम सभाओ में राशन वितरण प्रणाली बैमनुष्ता और खाऊ-कमाऊ नीति की भेंट चढी़।
इन्हौना मे बिगत दो माह से राशन न बटने की शिकायत लाभार्थियो ने की तो-कोटवा ग्राम सभा में विकँलांग-बधिर के पति अखिलेश ने बताया कि हमारे यहां महिला समूह को राशन वितरण के लिए चयन किया गया है परन्तु यहां पुरूषो द्वारा राशन वितरण किया जाता है और राजनैतिक द्वेष के चलते हमे राशन और अन्य सामग्री न देते हुए अभद्र व्यवहार करते हुए भगा दिया गया।अगर ऐसी व्यवस्था चलती रही तो मुख्यमंत्री की जन कल्याणकारी योजना पहले से अधिक भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ने में ज्यादा समय नही लगेगा।वैसे भी नयी व्यवस्था में पहले से ज्यादा खाऊ बीरो की संख्या बढी़ है।