थानाध्यक्ष शिवरतनगंज व चौकी प्रभारी ने त्यौहारों के मद्देनजर शांति व्यवस्था को लेकर पीस कमेटी की बैठक
1 min read
अमेठी।अमेठी पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर में आगामी त्यौहारों को लेकर शान्ति,सुरक्षा व कानून व्यवस्था बनाए रखने हेतु व आमजनमानस में विश्वास एवं सुरक्षा का वातावरण बनाने को लेकर शिवरतनगंज नवागत थानाध्यक्ष अमरेंद्र सिंह व इन्हौना चौकी प्रभारी देवेन्द्र सिंह के अध्यक्षता में चौकी पर पीस कमेटी की बैठक की गई।बैठक में स्थानीय जनप्रतिनिधियों सहित धर्मगुरु मौजूद रहे।सभी से बकरीद पर निर्धारित स्थानों पर कुर्बानी कराने व ढक कर कुर्बानी का गोश्त ले जाने की अपील की।साथ ही इन्हौना कस्बे व बाजार एवं भीड़भाड़ वाले स्थानों पर पैदल मार्च किया गया तथा आसपास खड़े संदिग्ध व्यक्ति, वस्तु,वाहन तथा नई उम्र के लड़कों की चेकिंग व पूछताछ की गई।भीड़भाड़ वाले स्थानों में भ्रमण करते हुए वहाँ पर मौजूद स्थानीय लोगों,दुकानदारों, धर्मगुरूओं,मस्जिदों के ईमाम व मौलाना से मुलाकात कर वार्ता की गयी तथा आमजनमानस से संवाद स्थापित कर आपस में प्रेम, सौह्रर्द बनाए रखने हेतु व अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की गयी।इस मौके पर ग्राम प्रधान अश्वनी कुमार सिंह उर्फ रिंकू,मोजीम खान,सरफराज अहमद,अनीस अहमद,सलीम सहित दर्जनों ग्राम प्रधान व धर्मगुरुओं सहित ग्रामीण मौजूद रहे।