अमेठी: इफको खाद इंचार्ज जायस राणा सिंह ने लाइनमैन को बंधक बनाकर पीटा
1 min read-
IFCO केन्द्र प्रभारी ने लाइनमैन कोक बंधक बनाकर पीटा
-
क्रेन्द्र प्रभारी राणा सिंह के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने से कतरा रही पुलिस
-
राणा सिंह की आदत मे शुमार है लोगो के अभद्रता करना
रिपोर्ट: विष्णु कौशल
अमेठी/जायस : मामला कोतवाली जायस के बहादुरपुर क्षेत्र मे स्थित 33/11के वी विधुत उपकेन्द्र मे कार्यरत ऑन ड्यूटी संविदा कर्मी धीरज यादव को इफको खाद जायस इंचार्ज राणा सिंह ने बंधक बनाकर पीटा|
(फोटो लाइनमैन: धीरजयादव)
प्राप्त जानकारी के अनुसार लाइनमैन धीरज यादव अपने क्षेत्र की लाइन बनाने गया था लेकिन वहां पहले से मैजूद राणा सिंह ने लाइनमैन को जबरन बैठा लिया और बंधक बनाकर मारा पीटा जब लोगो की भीड़ एकत्र होने लगी तो लाइनमैन को छोड़ा और धमकी दी कि रिपोर्ट लिखवाओगे तो फिर पीटूँगा| बताते चले कि राणा सिंह इसके पहले भी कई लोगो से बत्तमीजी करने में मशहूर हो चुके है | इफको इंचार्ज के खिलाफ लाइन मैने नेन चौकी बहादुरपुर पर प्रथम सूचना दर्ज कराने हेतु प्रार्थथा पत्र दिया लेकिन खबर लिखे जाने तक मुकदमा दर्ज नही हुआ|