अमेठी: दशकों से तहसील न्यायलय में चल रहे मंदिर के मामले का आया फैसला, जीत बहादुर सिंह हुये चंद्रिका दास आश्रम के प्रबंधक
1 min readदशकों से तहसील न्यायलय में चल रहे मंदिर के मामले का आया फैसला, जीत बहादुर सिंह हुये चंद्रिका दास आश्रम के प्रबंधक
अमेठी- सिंहपुर क्षेत्र अंतर्गत जगतपुर टिकरी स्थित श्री चंद्रिका दास आश्रम की जमीन का जीत बहादुर सिंह उर्फ पुत्ती सिंह व उमा शंकर पांडे के बीच प्रबन्धकी को लेकर तहसीलदार न्यायालय तिलोई में विगत 15 वर्षों से मुकदमा विचाराधीन चल रहा था ।जिसको लेकर दोनों पक्षों द्वारा अपने-अपने पक्ष के लिए प्रपत्र न्यायलय में प्रस्तुत किये थें।
उन्ही साक्ष्यो व सबूतों के आधार पर तहसील न्यायालय कोर्ट ने 15 वर्ष के बाद मंदिर के फैसले को जीत बहादुर सिंह के पक्ष में सुनाया गया।विचाराधीन मुकदमें के परिणाम को सुनने के लिए क्षेत्र के लोगों में बड़ा उत्साह था। कि यह मुकदमा किस करवट बैठेगा। किसके पक्ष में फैसला होगा। आखिरकार लंबी लड़ाई के बाद श्री चंद्रिका दास आश्रम के अध्यक्ष पद पर न्यायालय द्वारा जीत बहादुर सिंह के पक्ष में ऐतिहासिक निर्णय लेते हुए जीत बहादुर सिंह के पक्ष में फैसला सुनाया गया जो क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है। वर्षो पूर्व किसी मुकदमें के परिणाम आने से लम्बित चल रहे लोगो के मुकदमे में एक आस जगी है कि नये तहसीदार के आते ही किसी मुकदमें का फैसला सुनाया गया।अब हर मुकदमें की समय से सुनवाई होगी और जल्दी मुकदमें फाईनल होगे।क्योकि बर्षो बाद तहसील तिलोई में किसी मुकदमें का परिणाम सुनाया गया।जो इस समय चर्चा का विषय बना हुआ है।