अमेठी: जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला युवा उत्सव आयोजित किए जाने को लेकर बैठक सम्पन्न।
1 min readजिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला युवा उत्सव आयोजित किए जाने को लेकर बैठक सम्पन्न।
अमेठी-जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट सभागार में नेहरू युवा केंद्र अमेठी के तत्वाधान में जिला युवा उत्सव के आयोजन को लेकर बैठक आयोजित हुई। बैठक में जिला युवा उत्सव कार्यक्रम आयोजित किए जाने को लेकर विस्तृत चर्चा की गई। उपनिदेशक नेहरू युवा केंद्र आराधना राज ने बताया कि जिला युवा उत्सव कार्यक्रम में युवाओं की भागीदारी एवं युवा प्रतिभाओं को बढ़ावा देने के साथ-साथ युवाओं को एक राष्ट्रीय मंच प्रदान किए जाने के उद्देश्य से 6 विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम/प्रतियोगिताएं आयोजित की जानी है, सभी प्रतियोगिता के लिए थीम “विकसित भारत का लक्ष्य @2047” निर्धारित किया गया है। सांस्कृतिक प्रतियोगिता सामूहिक पारस्परिक लोक कला संगीत पर आधारित होंगीं। उन्होंने बताया कि जिला युवा उत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत युवा कलाकार चित्रकला प्रतियोगिता, युवा काव्य लेखन प्रतियोगिता, मोबाइल फोटोग्राफी प्रतियोगिता, सामूहिक सांस्कृतिक कार्यक्रम, भाषण प्रतियोगिता तथा युवा संवाद कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि उक्त प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग करने के लिए प्रतिभागी अमेठी जनपद का मूल निवासी होना चाहिए, साथ ही उसकी आयु 1 अप्रैल 2022 को 15 से 29 वर्ष के मध्य होनी चाहिए, प्रतिभागियों के पंजीकरण की अंतिम तिथि 2 अक्टूबर 2022 निर्धारित हैं, पंजीकरण फार्म ऑनलाइन प्रक्रिया के माध्यम से भरे जाएंगे। उन्होंने बताया कि प्रतिभागी अधिक जानकारी के लिए नेहरू युवा केंद्र क्षत्रिय भवन आरआर पीजी कॉलेज के सामने सरवन पुर रोड अमेठी में संपर्क कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि उक्त कार्यक्रम में प्रतिभाग करने वाले प्रतिभागियों को प्रथम, द्वितीय व तृतीय पुरस्कार भी दिया जाएगा। बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी सान्या छाबड़ा, जिला विकास अधिकारी तेजभान सिंह, क्षेत्राधिकारी गौरीगंज मयंक द्विवेदी, उपनिदेशक नेहरू युवा केंद्र आराधना राज, जिला विद्यालय निरीक्षक उदय प्रकाश मिश्र, जीएमडीआईसी राजीव कुमार पाठक, शिक्षाविद जगदंबा प्रसाद त्रिपाठी, सहायक जिला सेवायोजन अधिकारी अनुपमा रानी सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।