October 14, 2024

National crime today

No.1 News Portal of India

अमेठी: आल इंडिया सोशल एक्टिविटीज़ एंड एंटी करप्शन आर्गेनाइजेशन में नियुक्त हुए,अमेठी जिले के पवन कुमार साहू

1 min read
Spread the love

सम्पादक
डा० मलखान सिंह

‌अमेठी -उत्तर प्रदेश/ गौरीगंज :- आल इंडिया सोशल एक्टिविटीज़ एंड एंटी करप्शन आर्गेनाइजेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष  डा.नौशाद सिद्दीकी साहब के निर्देशन में अमेठी जिले से राष्ट्रीय सचिव (EX.BDO) श्री चन्द्र भान तिवारी जी व वसीउल्ला खान के द्वारा अमेठी मोहनगंज तिलोई से पवन कुमार साहू को आल इंडिया सोशल एक्टिविटीज़ एवं एंटी करप्शन आर्गेनाइजेशन में नियुक्त किया गया है। अमेठी जिले की तहसील तिलोई मोहनगंज से पवन कुमार साहू की नियुक्ति पर उत्तर प्रदेश अमेठी टीम की ओर से बहुत बहुत बधाई एवं मुबारकबाद दी गई,तो वहीं अमेठी जनपद वासियों एवं तिलोई क्षेत्र वासियों में काफी हर्ष का माहौल है। संगठन के प्रति जो जिम्मेदारी वसी खान व राष्ट्रीय सचिव चन्द्र भान तिवारी जी को सौंपी गई है उस जिम्मेदारी का बखूबी निर्वहन करते हुए संगठन के प्रति वसी खान ने कहा है कि देश के बिभिन्न राज्यों एवं उत्तर प्रदेश के सभी जिलों में संगठन को मजबूती प्रदान करने के लिए एवं संगठन का विस्तार करने के लिए सदैव तत्पर रहेंगे। और अमेठी टीम के सदस्यों के साथ समाज में बढ़ रहे भ्रष्टाचार को खत्म करने एवं समाज में दबे कुचले, गरीब, असहाय,मजबूर परेशान, पीड़ित व्यक्तियों के साथ हमेशा खड़े रहेंगे और ऐसे लोगों का साथ हमेशा देते रहेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *