अमेठी: ग्राम सभा मेहमानपुर में करोडो़ के घोटाले का हुआ खुलासा

-
ब्लाक सिंहपुर की ग्राम सभा मेहमानपुर में करोडो़ के घोटाले का हुआ खुलासा
-
प्रधान मिस्त्री, रोजगार सेवक के पिता पत्नी व स्कूल जाने वाला लडका लेबर|
-
31 बिन्दू की जांच में 18 बिन्दुओ की जांच में लगभग 75 लाख के घोटाले की खुली पोल-
रिपोर्ट: सम्पादक डा० मलखान सिंह
अमेंठी-जनपद क्षेत्र के मेहमानपुर ग्राम सभा निवासी महेश कुमार मिश्र व संजय कुमार की शिकायत पर भूमि संरक्षण अधिकारी संदीप कुमार द्वारा 31 बिन्दुओ में 18 बिन्दू की जांच बहेंगी व बसंतपुर में 75 लाख के घोटाले का खुलासा हुआ।जिसमें खडंजा,इंटरलाकिंग,नाला,नाँली व चकमार्ग की जांच की गयी।जिसमें पुराने कार्यो को नया दिखाकर पैसो का गमन किया गया।घोटाले का खुलासा होते ही ग्रामीणो में आक्रोश उत्पन्न हुआ जिसके चलते प्रधान पति व रोजगार सेवक से ग्रामीणो की कहा सुनी शुरु हो गयी।उपस्थित संभ्रांत लोगो ने बीच बचाव किया गया।उसके बाद प्रधान व रोजगार सेवक मौके से रफा-दफा हो गये।
जांच में प्रधान मित्री पत्नी लेबर तथा रोजगार सेवक की पत्नी के नाम कालोनी,पिता बाबा तथा स्कूल जाने वाला बच्चा लेबर के रूप मे मास्टर रोल में अंकित पाया गया।मेहमानपुर में इतने बडे़ घोटाले का खुलासा होते ही क्षेत्र में चर्चाओ का बाजार गर्म हो गया है।
फिलहाल 13 बिन्दुओ की जांच अभी बाकी है अब देखना यह है कि अभी कितने लाख का घोटाला सामने आऐगा?