उद्योगपति राजेश मशाला पर न्यायालय का फैसला बरकरार
1 min readSpread the love
प्रसिद्ध उद्योगपति राजेश मशाला पर न्यायालय का फैसला बरकरार –
यह जीत मेरी नही,लोकत्रंत्र और सच्चाई की जीत है-राजेश मशाला –
अमेठी -न्यायालय में चल रहे प्रसिद्ध उद्योगपति राजेश माला के खिलाफ जमीन के मुकदमे में २४ फरवरी २३ को सिविल जज अवर खंड दक्षिणी कोर्ट नंबर २४ सुल्तानपुर द्वारा दिया गया राजेश के पक्ष में फैसला मान्य होगा।
कोर्ट ने माना कि तथ्यों को छुपा कर वादी कोर्ट को गुमराह कर रहा था। अब तक वादी मामले को साबित करने में असफल रहा है।।