अमेठी: वृहद वृक्षारोपण का दूसरा दिन इको मंथन 2021
1 min readरिपोर्ट -एड० पवन कुमार मौर्य
NCT लखनऊ। पर्यावरण संरक्षण के उद्देश्य से चार दिवसीय वृहद पौधरोपण कार्यक्रम इको मंथन 2021 के दूसरे दिन भारतेंदु हरिश्चंद्र वार्ड के अंतर्गत पल्टन छावनी में स्थित पूर्व माध्यमिक विद्यालय छावनी मड़ियांव में कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ बतौर मुख्य अतिथि मौजूद क्षेत्रीय पार्षद व लखनऊ नगर निगम कार्यकारिणी सदस्य रुपाली गुप्ता व विशिष्ठ अतिथि भाजपा उत्तर मंडल-5 के अध्यक्ष राकेश पाण्डेय ने अशोक, गुड़हल, अमरूद, नीम, जामुन के पौधे लगाकर किया। इस मौके पर विद्यालय की इंचार्ज अध्यापिका सुमन कनौजिया, समाजसेवी मनोज कुमार, अरुण प्रताप सिंह, मनोज सिंह चौहान, सुमित भौमिक, रुबीराज सिन्हा, प्रशांत प्रवीन सिन्हा, प्रतिज्ञा चतुर्वेदी, रनिता श्रीवास्तव सहित कई संस्थाओं के पदाधिकारी व सदस्य उपस्थित रहे। इस वृहद कार्यक्रम का आयोजन कल्ट द कल्चरल सोसाइटी,अजंली फ़िल्म प्रोडक्शन, माँ गायत्री जन सेवा संस्थान, डी.मोज़ा, क्षत्रिय क्षत्राणी सेवा समिति, एसएस ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स, एसआर ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स के सहयोग से किया जा रहा है। गौरतलब है कि सीटीसीएस फैमिली एनजीओ वर्ष 2008 से गणतंत्र दिवस सप्ताह में वृक्षारोपण करती आ रही है। माँ गायत्री जन सेवा संस्थान के अध्यक्ष अरुण प्रताप सिंह ने बताया कि पर्यावरण को दृष्टिगत रखते हुए ये कार्यक्रम प्रत्येक माह चलता रहता है।सिटीसीएस के संस्थापक मनोज कुमार ने कहा की इको मंथन पर्यावरण पर आधारित कार्यक्रम है जिसके अंतर्गत समय समय पर पर्यावरण से सम्बंधित कार्यक्रम होते रहते है।