अमेठी: जनपद अमेंठी हुआ करोना मुक्त
1 min read
30 जुलाई से नहीं आई एक भी पॉजिटिव रिपोर्ट।
अमेंठी- जिलाधिकारी श्री अरुण कुमार ने बताया कि जनपद अमेठी को कोरोना मुक्त जिला घोषित किया गया है। उन्होंने बताया कि जनपद में 30 जुलाई 2021 से एक भी पॉजिटिव केस न आने पर जनपद को कोविड मुक्त किया गया है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ आशुतोष दुबे ने बताया कि जनपद अमेठी में कोविड-19 का अंतिम रोगी जगदीशपुर ब्लॉक के चहेतीनगर गांव में दिनांक 29 जुलाई 2021 को एकत्र किए गए आरटीपीसीआर सैंपल में पाया गया था, जो अब पूर्ण रूप से स्वस्थ है। उन्होंने बताया कि 30 जुलाई 2021 से अब तक 14173 व्यक्तियों के आरटीपीसीआर सैंपल तथा 13962 व्यक्तियों के एंटीजन सैंपल जनपद के विभिन्न क्षेत्रों से एकत्र कर जांच कराई गई जिनमें से किसी भी व्यक्ति की रिपोर्ट पॉजिटिव नहीं आई है, जिसके कारण जनपद को कोविड मुक्त घोषित किया गया है। उन्होंने बताया कि कोरोना मुक्त होने के बावजूद भी जनपद में लगातार ट्रेसिंग, टेस्टिंग का कार्य चल रहा है, लोगों को कोविड-19 संक्रमण से बचाव के संबंध में जागरूक किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि वर्तमान में 18 वर्ष से ऊपर आयु के सभी व्यक्तियों का टीकाकरण किया जा रहा है, जनपद में अब तक 555796 व्यक्तियों को टीकाकृत किया जा चुका है, जिसमें 462974 व्यक्तियों को प्रथम डोज तथा 92822 व्यक्तियों को दूसरी डोज लगाई जा चुकी