सुल्तानपुर: सांसद ने आक्सीजन प्लान्ट के लोकार्पण
1 min readSpread the love
सांसद ने आक्सीजन प्लान्ट के लोकार्पण के साथ २५ करोड की सड़क निर्माण को भी हरी दी झंडी़
सुल्तानपुर-सांसद मेनका गांधी ने बीरसिंहपुर में बने नवनिर्मित अस्पताल में लगे आक्सीजन प्लान्ट का लोकार्पण सम्पन्न होने के बाद उपस्थित जन समुदाय को संबोधित करते हुए कहा कि क्षेत्र में बिरसिंहपुर से बगिया चौराहे तक जाने वाले जर्जर मार्ग की मरम्मत के लिए २५ करोड़ की लागत से बनाई जानी वाली सड़क को भी हरी झडी़ दी।जिसका क्षेत्र की जनता ने अपने सांसद के प्रयास की सराहना की।