अमेठी: इन्हौना पुलिस ने ८० किलो गो मांश के साथ दो शातिर अभियुक्तो को किया गिरफ्तार-भेजा जेल
1 min readइन्हौना पुलिस ने ८० किलो गो मांश के साथ दो शातिर अभियुक्तो को किया गिरफ्तार-भेजा जेल
NCTअमेंठी| अपराध और अपराधियो की धरपकड़ के लिए चलाए जा रहे अभियान में आज प्रातः इन्हौना चौकी प्रभारी तनुज कुमार पाल अपने हमराही सिपाहियों हे०का० राजेन्द्र प्रसाद यादव के साथ रेलवे स्टेशन के पास दो शातिर अपराधी इन्हौना चौथराना मोहल्ला निवासी अफसर पुत्र रशीद व अहमद उर्फ अजमल पुत्र मोहम्मद अकरम निवासी पाराबाजार थाना बल्दीराय जनपद सुल्तानपुर को चेकिंग के दौरान 80 किलो मांस के साथ गिरफ्तार किया। गिरफ्तार किए गए आरोपियो को मुकदमा अपराध संख्या 198 /21 धारा ३/५ गोवध अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेज दिया गया।
गौशाला में अव्यवस्थाओं के चलते दम तोड़ रहे गोवंश।
गोवंश संरक्षक सरकार की मंशा पर फेर रहे पानी।
अमेठी -शुकुल बाजार क्षेत्र के पूरे गनेशी स्थित गौशाला में कई गौवंशो ने खाने पीने के आभाव में दम तोड़ दिया है इस मामले पर जिम्मेदार लोग बोलने के लिए तैय्यार नही।ऐसे लापरवाह गौरक्षको के खिलाफ प्रशासन को दंडात्मक कार्यवाही करनी चाहिए जो अन्य लापरवाह गौरक्षको के लिय सबक हो।