अमेठी: नाबालिक लड़की की सहेली के भाई ने अपरहण कर किया जबरन किया दुराचार

NCT अमेठी -जगदीशपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत हसनपुर गड़रिया डीह की रहने वाली नाबालिक लड़की की सहेली के भाई सुनील ने रास्ते से जबरन लड़की का अपहरण कर अपनी बहन के साथ अपने घर ले गया और वहां पर उसने नावालिक लडकी की मांग में सिंदूर भरा तथा मुंह में कपड़ा ठूंस कर उसके साथ मुंह भी काला किया और साथ में धमकी दी कि किसी को बताया तो जान से मार दूंगा उसके बाद किसी तरह लड़की अपरहण कर्ता के चंगुल से छूट कर अपने घर पहुंची और परिजनों को अपने साथ हुई घटना के बारे में बताया उसके बाद परिजन नाबालिक लड़की को लेकर जगदीशपुर थाने पहुंचे और मामले की तहरीर दी।
[banner id=”720″ caption_position=”bottom” theme=”default_style” height=”auto” width=”auto” show_caption=”1″ show_cta_button=”1″ use_image_tag=”1″]
थाना पुलिस ने मामले की जांच के बाद उचित कार्यवाही करने का आश्वासन दिया।इस दुशाहसिक घटना से लडकी सहित परिवारी जन में दहशत व्याप्त है।