अमेठी: जगदीशपुर के औधोगिक क्षेत्र में शुरू हुआ सीएनजी व पीएनजी गैस प्लांट, घर-घर पहुंचेगी अब गैस।
जगदीशपुर के औधोगिक क्षेत्र में शुरू हुआ सीएनजी व पीएनजी गैस प्लांट, घर-घर पहुंचेगी अब गैस।
जगदीशपुर-अमेठी औधोगिक क्षेत्र में सीएनजी गैस तथा पी एनजी गैस प्लांट की हुई शुरूआत, बीजीआरएल प्रबन्धक राजीव सचदेवा ने फीता काटकर प्लांट का किया शुभारम्भ, एलपीजी से सस्ती होगी यह घरेलू गैस। बताते चले कि काफी समय से बन रहा औधोगिक क्षेत्र ग्राम-सिठौली के पास बीजीआरएल गैस प्लांट अब सीएनजी व पीएनजी गैस सप्लाई के लिये पूरी तरह तैयार है। युपीसीडा कालोनी तथा आसपास के ग्रामीणों को पाईप लाईन के जरिए उनके घरों तक पीएनजी गैस पहुंचाने का काम जोरो पर चल रहा है कुछ ही दिनों में लोगों को एलपीजी सिलेन्डर ढ़ोने की परेशानी से निजात मिल जायेगी। बीजीआरएल के प्रबन्धक राजीव सचदेवा ने बताया कि इस प्लांट से अमेठी, प्रतापगढ़ व रायबरेली को सीएनजी गैस उपलब्ध कराई जायेगी व आने वाले समय में क्षेत्रीय जनता को एलपीजी से सस्ती घरेलू गैस उनके घरों पर मिलेगी तथा इसकी सेवा दिन-रात उपलब्ध रहेगी। वहीं रजत शर्मा ने बताया कि इस गैस के इस्तेमाल से पहले कोई भुगतान देय नहीं होगा उपभोक्ता जितनी गैस इस्तेमाल करेगा उतने का बिल उसको भेज दिया जायेगा तथा ख़र्च की गैस का ही भुगतान करना होगा। इस मौके पर सुरेश सिंह, दुर्गेश, आशुतोष आदि अधिकारी मौजूद रहे।